Mimi Chakraborty TMC

Mimi Chakraborty TMC: लोकसभा चुनाव से पहले TMC को तगड़ा झटका, मिमी चक्रवर्ती ने सांसद पद से दिया इस्तीफा

Mimi Chakraborty TMC: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कभी भी हो सकता है। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राज्यों में हलचल तेज़ हो रही है। आम चुनाव से पहले बंगाल में ममता दीदी की पार्टी (Mimi Chakraborty TMC) को बड़ा झटका लगा है। तृणमूल कांग्रेस से सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने गुरूवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले कायस लगाए जा रहे थे कि मिमी चक्रवर्ती बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाक़ात कर सकती है। लेकिन उन्होंने सीएम से मुलाकात से पहले ही इस्तीफा दे दिया।

आखिर क्यों दिया मिमी चक्रवर्ती ने इस्तीफा:

बंगाल की राजनीति में मिमी चक्रवर्ती के इस्तीफे की खबर के बाद हलचल मच गई है। उनके इस्तीफे के बाद अलग-अलग तरह की चर्चा हो रही है। लेकिन अभी इस बात का पता नहीं चला है कि आखिर लोकसभा चुनाव से कुछ ही समय पहले मिमी चक्रवर्ती ने इस्तीफा क्यों दिया..? उनके अचानक इस्तीफे के बाद मिमी चक्रवर्ती के राजनीतिक भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि चुनाव से कुछ ही समय पहले ऐसे इस्तीफा देना कहीं ना कहीं TMC के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

पहले ही देना चाहती थी इस्तीफा: मिमी चक्रवर्ती

एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिमी चक्रवर्ती ने इस्तीफे को लेकर खुलकर कुछ नहीं बताया। लेकिन उन्होंने कहा कि राजनीति मेरे लिए नहीं है, क्योंकि आप यहां किसी की मदद करते हो तो आपको उसका प्रचार भी करना पड़ता है। मैं राजनीति के अलावा एक अभिनेत्री के रूप में भी काम करती हूँ। ऐसे में मुझे जो परेशानी थी मैंने दीदी को बता दिया। मैं इससे पहले भी इस्तीफा देना चाहती थी, लेकिन तब दीदी ने इस्तीफा नामंजूर किया था।

जादवपुर से जीता था चुनाव:

बता दें मिमी चक्रवर्ती राजनीति में आने से पहले अभिनेत्री के रूप में बंगाल में अपनी एक खास पहचान रखती है। लेकिन साल 2019 में उन्हें ममता दीदी ने अपने पार्टी से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया था। पहली बार उन्हें तृणमूल कांग्रेस की तरफ से जादवपुर सीट से टिकट मिला था। उन्होंने इस चुनाव में भाजपा के अनुपम हजरा को बड़े अंतर से हराया था।

यह भी पढ़े: #FarmerProtest2024: ‘किसानों को मत भड़काओ, नहीं तो संभालना मुश्किल होगा…’, किसान नेता की सरकार को चेतावनी…

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।