BJP National Convention

BJP National Convention: भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन, पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र

BJP National Convention: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है। इसको लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। देश में एक बार फिर किसान आंदोलन देखने को मिल रहा है। लेकिन इसी बीच भाजपा लोकसभा चुनाव में इस बार और अच्छा प्रदर्शन करने प्रयास में जुटी है। इस बार भाजपा 370 के पार अपना लक्ष्य निर्धारित कर चुकी है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आज से भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन (BJP National Convention) शुरू हो रहा है। इसमें भाजपा के दस हज़ार से अधिक पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। रविवार को पीएम मोदी के सम्बोधन के साथ इसका समापन होगा।

जेपी नड्डा करेंगे ध्वजारोहण:

बता दें भाजपा के इस दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत शनिवार (17 फरवरी) को दोपहर से होगी। इसमें पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे। इनके अलावा मंत्री, राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारी, वर्तमान और पूर्व सांसद सहित विधायक शामिल होंगे। इसकी शुरुआत दोपहर तीन बजे होगी। बात दें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे।

पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र:

पिछले कई सालों में भाजपा का ग्राफ काफी तेज़ी से बढ़ा है। एक बार फिर देश में मोदी सरकार आने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। इस बार भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने का लक्ष्य रखा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा अपने चुनाव का शंखनाद करेगी। दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन पीएम मोदी के सम्बोधन से होगा। पीएम मोदी अपने कार्यकर्ताओं को जीत का सन्देश देंगे। इसको लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल:

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा जुट चुकी है। भाजपा के दिग्गज नेताओं में शुमार और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे। बता दें भारतीय राजनीति में कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर ही गुजरता है। लोकसभा सीटों के लिहाज से यूपी देश का सबसे बढ़ा राज्य है। यहां जिस पार्टी का दबदबा रहता है, केंद्र में उसी की सरकार बनने की संभावना सबसे अधिक होती है।

यह भी पढ़े: भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने उत्तर प्रदेश में किया प्रवेश, जनसभा में रोजगार और युवाओं पर रहा फोकस

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें।