Lok Sabha Elections

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी की तैयारी, मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया बड़ा अपडेट

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज़ हो गई है। अगले कुछ ही दिनों में लोकसबाहा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। इसको लेकर शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बड़ा अपडेट दिया है। बता दें चुनाव आयोग की शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों (Lok Sabha Elections) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ”लोकसभा चुनाव और ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है।

चुनाव आयोग ने पूरी की तैयारी:

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल तैयारियों में जुट गए है। इसको लेकर शनिवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बड़ी जानकारी दी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ”हम 2024 के संसदीय चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

मतदान केंद्रों पर होगी पूरी सुरक्षा:

देश में चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव संपन्न कराया जाता है। चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की धांधली ना हो और मतदान केंद्र की सुरक्षा का पूरा जिम्मा चुनाव आयोग की देख-रेख में होता है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि ”इस बार करीब आधे से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा रहेगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर दिव्यांग, बुजुर्गों और महिलाओं का पर मुख्य फोकस रखा जाएगा।

कब होंगे लोकसभा चुनाव 2024..?

बता दें मुख्य चुनाव आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी की नज़र लोकसभा चुनाव की तारीखों पर थी। कयास लगाए जा रहे थे कि आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार तारीखों के बारे में जानकारी देंगे। फिलहाल उन्होंने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि ”चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इसका मतलब है कि जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है।

यह भी पढ़े: किसान आंदोलन का आज शनिवार को पांचवां दिन, हरियाणा में निकाला ट्रैक्टर मार्च

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।