BJP News: दिल्ली मेंं भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। भारत मंडपम में अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह कांग्रेस के खिलाफ एक प्रस्ताव लेकर आए। जिसमें कांग्रेस को अस्थिरता की जननी और इंडिया गठबंधन को कलह, कटुता और कुनीति का पर्याय बताया है।
मोदी के कार्यकाल में सर्वांगीण विकास
अधिवेशन को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 75 साल में देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखे हैं, देश में हर सरकार ने अपने समय में समय पर विकास करने का प्रयास किया, लेकिन आज मैं बिना किसी भ्रम के कह सकता हूं, कि नरेंद्र मोदी जी के 10 साल के कार्यकाल में ही सर्वांगीण विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति का विकास हुआ है।
यह भी पढ़े: झारखंड में डायन बता करके दो बच्चों समेत चार लोगों को काट डाला, शव रेलवे पटरी पर फेंके
बीजेपी सरकार में सम्मान और भागीदारी
अमित शाह ने आगे कहा, दलितों, आदिवासियों और पिछड़े समुदाय को कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने वोट बैंक के रूप में खूब इस्तेमाल किया, लेकिन पहली बार बीजेपी की मोदी सरकार ने सम्मान और भागीदारी देने का काम किया है, पहली बार पूरी दुनिया को देश का गौरव महसूस हो रहा है, जहां भी दुनिया में भारतीय लोग जाते हैं, वहां के लोग उनसे यही कहते हैं कि तुम मोदी के भारत से आए हो!
मोदी ने भारत की पहचान दुनिया को दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की यह पहचान दुनिया को दी है। मोदी ने न केवल एक महान भारत के निर्माण का साहस जुटाया, बल्कि सपने को हकीकत में बदलने के लिए सामूहिक प्रयास करने का भी मन बनाया और 2047 तक पूरे देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है, मैं बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि आगामी चुनाव में दो पार्टियां आमने-सामने होने जा रही हैं।
यह भी पढ़े: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा दिन, कार्यकर्ताओं को जीत का पाठ पढ़ाएंगे पीएम मोदी
भाजपा और कांग्रेस नेतृत्व में 24 का चुनाव
एक तरफ भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए का गठबंधन है और दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व में परिवारवादी पार्टियों का अहंकारी गठबंधन है। इस अहंकारी गढ़ ने भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण की राजनीति को जन्म दिया है, बीजेपी और एनडीए गठबंधन राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर आधारित गठबंधन है, जिस कारण देश ने एक बार फिर तय कर लिया है कि मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।