Rahul Vaidya Daughter Photo: राहुल वैद्य और दिशा परमार ने कुछ समय पहले ही बेटी को जन्म दिया था, सिंगर राहुल वैद्य और उनकी पत्नी अपनी पर्सनल लाइफ को इन दिनों बहुत एन्जॉय कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वह अपने फैंस के साथ कई पिक्चर शेयर करते रहते हैं, आपको बता दें कि राहुल वैद्य-दिशा परमार ने पहली बार अपनी बेटी नव्या का चेहरा दिखाया है। सोशल मीडिया पर नव्या की फोटो तेजी से वायरल हो रही है।
पहली बार दिखाया राहुल-दिशा ने अपनी बेटी का चेहरा
पॉपुलर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के किरदार दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य अपनी बेटी को लेकर चर्चा में बने हुए है। सभी के मन में ये सवाल था कि आखिर बेटी किसी दिखती है और बेटी की फोटो कब शेयर करेंगे। परन्तु अब कपल ने अपनी बेटी नव्या की फोटो पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर की है। फोटो को सभी लोग बेहद पसंद कर रहे हैं, बेटी का चेहरा अब रिवील कर दिया है।
View this post on Instagram
शेयर हुई बेटी की क्यूट फोटो
कपल ने अपनी इंस्टाग्राम फैमिली पर अपनी बेटी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, अब ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘माइ वर्ल्ड’ जिसपर लाखों में लाइक आ चुके हैं। पहली फोटो में राहुल-दिशा अपनी बेटी नव्या के साथ है और वहीं दूसरी फोटो में एक दूसरे के माथे पर किस कर रहे हैं। तीसरी फोटो में राहुल वैद्य ने बेटी को गोद में उठा रखा है, लास्ट फोटो में दिशा ने बेटी को गोद में लिया हुआ है।
दिशा परमार-राहुल वैद्य का काम
आपको बता दें कि राहुल वैद्य ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा था, साथ ही दिशा अभी ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नकुल मेहता के साथ लीड रोल प्ले कर रही है। परन्तु शो की कहानी बदलने के बाद उनका किरदार खत्म हो चूका है। उनकी बेटी का जन्मदिन 20 सितंबर को आने वाला है और बेटी की क्यूट स्माइल के सभी फैन हो चुके हैं।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें