Priyanshu Chatterjee Birthday

Priyanshu Chatterjee Birthday: कई हिट फिल्मों के बाद भी नहीं मिला इस एक्टर को काम, अब इतना बदल गए है प्रियांशु चटर्जी

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Priyanshu Chatterjee Birthday: आप सभी को 2001 में आई फिल्म ‘तुम बिन’ (Priyanshu Chatterjee Birthday) तो याद ही होगी। यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक और सुपरहिट फिल्मों में एक गिनी जाती है। इस फिल्म से एक्टर प्रियांशु चटर्जी ने बॉलीवुड में कदम रखा था और अ​पने अभिनय की वजह से वह रातोंरात स्टार बन गए। 20 फरवरी को प्रियांशु अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है।

उन्हें कई हिंदी और बंगाली फिल्मों में देखा गया लेकिन प्रियांशु अपने ​करियर में उतना नाम नहीं कमा पाए और देखते ही देखते वह फिल्मों की दुनिया से गायब ही हो गए। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ ऐसे ही अनसुने किस्सों के बारे में बताने जा रहे है जो लोग काफी कम जानते है। तो आइए जानते है प्रियांशु चटर्जी से जुड़े कुछ अनसुनी बातें :-

“तुम बिन” से बॉलीवुड में किया डेब्यू:-

 

Priyanshu Chatterjee Birthday

 

2001 में आई फिल्म ‘तुम बिन’ रोमांटिक फिल्मों में आज भी फैंस की पहली पसंद मानी जाती है। इसी ​फिल्म से प्रियांशु ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट थे। इस फिल्म में प्रियांशु चटर्जी, हिमांशु मलिक, संदाली सिन्हा और राकेश वरिष्ठ मुख्य भूमिका में थे। लेकिन प्रियांशु ने मॉडलिग से अपने ​करियर की शुरूआत की थी। मॉ​डलिंग के साथ ही उन्होनें कुछ म्यूजिक वीडियोज भी किए। इन्ही म्यूजिक वीडियोज की वजह से ही प्रियांशु को तुम बिन फिल्म मिली थी।

करियर पर लगा ग्रहण:-

 

Priyanshu Chatterjee Birthday

 

इसके बाद प्रियांशु को ऐश्वर्या राय के साथ ‘दिल का रिश्ता’ए अमिताभ के साथ ‘भूतनाथ’ ‘पिंजर’, ‘वो’, ‘जूली’ और ‘मदहोशी’ जैसी फिल्मों में नजर आए। लेकिन यह सभी फिल्में कुछ खास कमाल नहीे कर पाई और फिल्मों को लोगों द्वारा सिरे से खारिज कर दिया गया मानों जैसे उनके करियर पर ग्रहण लग गया हो। इसके बाद उन्हें कई दूसरी​ फिल्मों में देखा गया लेकिन उन फिल्मों में वह छोटे रोल्स और छोटे बजट की फिल्मों में ही सिमट कर रह गए। जब​ हिंदी सिनेमा में प्रियांशु को अपने अनुसार काम नहीं मिला तो उन्होंने बंगाली सिनेमा का रुख किया और वहां पर अपनी एक अलग पहचान बनाई। आज प्रियांशु बंगाली इंडस्ट्री में टॉप एक्टर में गिने जाते है।

जब काम ना मिलने पर छलका था दर्द:-

बॉलीवुड एक्टर प्रियांशु ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह अपनी पीआर करने में खराब है। उन्होंने कहा कि मैं किसी बार बार जाकर नहीं कह सकता है मुझे अपनी फिल्मों में ले लो और मैं वैसा इंसान नहीं हॅू जो बाहर जाकर काम खोजूं। मैं अपनी मार्केटिंग करने में बेहद खराब हॅू इसी वजह से मुझे जो भी काम मिलता है उसे मैं कर लेता हूं। एक्टर ने आगे कहा था कि कई बार आपके चेहरे पर चीजें दिखना शुरू हो जाती है लेकिन हमारे साथ वहीं होता है जो भगवान चाहते है।

राज फिल्म की इस एक्ट्रेस से की थी शादी:-

Priyanshu Chatterjee Birthday

प्रियांशु की निजी जीवन भी काफी उतार चढ़ाव वाली रही। उन्होंने 1997 में मॉडल और एक्ट्रेस मालिनी शर्मा से शादी की थी। लेकिन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी। शादी के महज 4 साल बाद ही दोनों ने एक दूसरे अलग होने का फैसला कर लिया और 2001 में प्रियांशु और मालिनी ने तलाक ले लिया। जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस मालिनी ने हॉरर फिल्म राज में भूतनी लड़की का किरदार निभाया था।

अब कुछ ऐसे दिखते है प्रियांशु:-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanshu Chatterjee (@priyanshuchatterjee)

हाल ही में प्रियांशु को 12 फेल मूवी में एक अफसर के किरदार में देखा गया था। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है। सोशल मीडिया की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आज भी प्रियांशु पहले की ही तरह हैंडसम और चार्मिंग बरकरार है।

यह भी पढ़ें: Jaya Ekadashi 2024: 20 फरवरी को मनाई जाएगी जया एकादशी, जानिए पूजा विधि और नियम

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।