SP Congress Alliance

SP Congress Alliance: कांग्रेस-सपा गठबंधन पर बन गई सहमति!, अखिलेश यादव बोले- ‘अंत भला तो सब भला’

SP Congress Alliance: देश के सभी राज्यों में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज़ हो गई है। एक तरफ मोदी सरकार जीत की हैट्रिक लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। तो दूसरी तरफ विपक्ष जैसे-तैसे जीत का समीकरण जुटाने में लगी है। कुछ समय पहले देश के कई विपक्षी दलों ने मिलकर INDIA गठबंधन बनाया था। लेकिन धीरे-धीरे इस गठबंधन में टूट देखने को मिली। अब सभी की निगाहें यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP Congress Alliance) के बीच गठबंधन को लेकर टिकी हुई है।

कांग्रेस-सपा गठबंधन पर बन गई सहमति!

बता दें पिछले कई दिनों से यूपी में कांग्रेस पार्टी और सपा के बीच सीट बंटवारे को लेकर कई तरह की चर्चा सुनने को मिल रही थी। अखिलेश यादव के राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल ना होने की खबर के बाद गठबंधन के टूटने की चर्चा होने लगी। लेकिन एक दिन पहले कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के बयान के बाद गठबंधन पर सहमति बनती दिखाई दी। अब अखिलेश यादव के बयान के बाद गठबंधन पर सहमति पक्की मानी जा रही है।

‘अंत भला तो सब भला’: अखिलेश यादव

देश के अंदर यूपी में सबसे अधिक लोकसभा सीट है। यूपी में पिछले दो बार से भाजपा की प्रचंड जीत हुई है। यहां कांग्रेस अपना जनाधार लगभग पूरी तरह खो चुकी है। अब कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाह रही है। अब खबर है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन सीट बंटवारे पर सहमत हो गए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि ”अंत भला तो सब भला”

इन तीन सीटों पर फंसा पेंच:

बता दें कांग्रेस और सपा के बीच कई दिनों से यूपी में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है। पहले खबर थी कि जयंत चौधरी के NDA के साथ जाने के बाद सपा यूपी में कांग्रेस के लिए 17 सीट छोड़ने का प्लान तैयार कर चुकी थी। लेकिन कांग्रेस पार्टी यूपी में 20 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। जिन तीन सीटों के लिए पेंच फंसा हुआ है उसमें बहराइच, रामपुर और मुरादाबाद के नाम शामिल है।

यह भी पढ़े: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा, लोकसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद 

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।