PM Modi

PM Modi ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए दिया ये फॉर्मूला… किसान नेताओं के लिए ये बड़ी बात कही…

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। PM Modi: किसान आंदोलन अब और तेज होता जा रहा है। इस किसान आंदोलन (PM Modi) में पुलिसकर्मियों की मौत की खबर भी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार की बुधवार को मौत हो गई। विजय कुमार तोहा की सीमा पर कार्यरत थे। आंदोलन धीरे धीरे उग्र होते जा रहा है और किसी बात भी दोनों पक्षों में अभी तक समझौता नहीं हुआ है। इन सबके बीच पीएम मोदी ने आंदोलन को लेकर ये बड़ी बात कही।

मोदी ने बताया अमूल को भारत का उज्ज्वल भविष्य

किसान आंदोलन के बीच गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने भाषण में बताया कि किसानों के मुद्दों का समाधान कैसे किया जा सकता है। अपने भाषण में उन्होंने आंदोलनकारी किसानों का नाम लिए बिना यह समझाने की कोशिश की कि किसानों की आय कैसे बढ़ सकती है। नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अमूल डेयरी मॉडल की तारीफ कर किसानों के उज्जवल भविष्य के लिए कई संदेश देने की कोशिश की है।

गेहूं और धान से अलग भी है रास्ता

हमारा फोकस छोटे किसानों का जीवन कैसे बेहतर हो, पशुपालन का प्रचलन कैसे बढ़े, पशुओं का स्वास्थ्य कैसे बेहतर हो। गांव में पशुपालन के साथ-साथ मछली पालन और मधुमक्खी पालन को कैसे बढ़ावा दिया जाए। मोदी (PM Modi) ने कहा कि हमारी सरकार का जोर अन्नदाता को ऊर्जा प्रदाता के साथ-साथ उर्वरक प्रदाता भी बनाने पर है। किसानों और दूध उत्पादकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमूल इस बात का उदाहरण है कि कैसे दूरदर्शी सोच के फैसले आने वाली पीढ़ियों की किस्मत बदल सकते हैं। एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर दिल्ली घेरने की तैयारी कर रहे पंजाब के आंदोलनरत किसानों के लिए यह संदेश गया है कि अब किसानों के लिए गेहूं और धान से ऊपर उठने का समय आ गया है।

धान, गेहूं और गन्ना मिलकर भी नहीं कर सकते डेयरी का मुकाबला

गुजरात में दूध उत्पादकों को संबोधित करते हुए पीएम (PM Modi) ने कहा कि आज देश में डेयरी उत्पादों का कुल कारोबार 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसे थोड़ा और विस्तार से बताते हुए वह कहते हैं कि देश में धान, गेहूं और गन्ने को मिलाकर तैयार किए गए उत्पादों का कुल कारोबार भी रु. 10 लाख करोड़ नहीं पहुंचता. यानी किसानों को धान, गेहूं और गन्ने से आगे बढ़ना होगा. यदि कृषि आय बढ़ानी है तो दुग्ध उत्पादन, फल ​​एवं सब्जी उत्पादन, अंडा उत्पादन आदि पर जोर देना होगा।

हम किसानों को उपलब्ध करा रहे सोलर पंप

विस्तृत जानकारी और योजनाओं के बारे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बताया कि, खेतों की चोटी पर छोटे सौर संयंत्र स्थापित करने के लिए सहायता प्रदान की जा रही है। गोबरधन योजना के तहत पशुपालकों से गोबर खरीदने की भी व्यवस्था की जा रही है। हमारे डेयरी प्लांट में गाय के गोबर से बिजली बनाई जा रही है। बदले में उत्पादित जैविक खाद किसानों को बहुत कम कीमत पर उपलब्ध करायी जा रही है। खेती के साथ-साथ पशुपालन, मधुमक्खी पालन और मछली पालन भी करें। आज अपने संबोधन में पीएम ने बताया कि कैसे सरकार पशुपालन, मधुमक्खी पालन और मछली पालन के लिए माहौल बना रही है।

अन्नदाता बने ऊर्जा – उर्वरक प्रदाता

नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पशुपालन को बढ़ावा देने, देशी नस्लों के संरक्षण और खुरपका-मुंहपका रोग की रोकथाम के लिए हजारों करोड़ रुपये के टीके लगाने की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही मछली पालन के लिए चलायी जा रही योजना की प्रगति की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पशुपालन, मधुमक्खी पालन और मछली पालन से जुड़े लोगों को भी किसान क्रेडिट कार्ड दिये जा रहे हैं। इसका सीधा संदेश था कि सिर्फ खाना उगाना ही काफी नहीं है। अगर किसानों को अपनी आय बढ़ानी है तो उन्हें खुद को अपडेट करना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का जोर अन्नदाता को ऊर्जा प्रदाता के साथ-साथ उर्वरक प्रदाता भी बनाने पर है।

सहकारी समितियों को विशाल कॉरपोरेट बनाने की तैयारी

अमूल एक सहकारी समिति है (PM Modi) जिसकी स्थापना बहुत पहले सरदार वल्लभभाई पटेल के नेतृत्व में की गई थी। आज यह दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी डेयरी इकाई बन गई है। आज अमूल लाखों किसानों के जीवन में रोशनी लेकर आया है। हजारों लोगों को रोजगार भी मिला है. पीएम मोदी ने अमूल से जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी डेयरी विनिर्माण इकाई बनने का आह्वान किया. मोदी ने कहा कि, देश में पहली बार सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक अलग सहकारिता मंत्रालय बनाया गया है। दरअसल आजादी के बाद से ही सहकारी समितियों को किसानों की आय बढ़ाने और देश की प्रगति के लिए दिखाया गया था, लेकिन इसे ठीक से लागू नहीं किया जा सका। पीएम मोदी चाहते हैं कि हर गांव में किसान सहकारी समितियों का विकास हो।

किसान कृषि-उद्यमी बनें

यह बहुत पुरानी बात है कि (PM Modi) किसानों को उनकी उपज का उचित दाम नहीं मिलता। 25 साल पहले जब हम किसान से 1 रुपये किलो आलू खरीदते थे तो अंकल चिप्स का एक पैकेट 1 रुपये किलो मिलता था। 30 की उम्र मिलने की शुरुआत से ही यह समस्या उत्पन्न हो गई है। मसाले हों, तेल हों या अनाज, जब कोई उद्योगपति उस अनाज से उत्पाद तैयार करता है, तो वह उस फसल की लागत से दस गुना अधिक मुनाफा कमाता है। पीएम मोदी की योजना किसान को खाद्य उत्पादक से उत्पाद उत्पादक कृषि-उद्यमी बनाने की है।

यह भी पढ़े: CABINET BRIEFING: किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, गन्ने की खरीद कीमत में 8 फीसदी की बढ़ोतरी

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।