राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। LOKSABHA ELECTION 2024: स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने नई दिल्ली में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (LOKSABHA ELECTION 2024) की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम देश से बीजेपी को हटाने के लिए भारत गठबंधन को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि हम INDI गठबंधन के नेताओं से बात करके यह सुनिश्चित करेंगे कि अगले लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की हार हो. मैं बीजेपी को हराने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हूं।’
Former Samajwadi Party leader Swami Prasad Maurya launches 'Rashtriya Shoshit Samaj Party' in Delhi
"We will strengthen the INDI alliance to remove BJP. We will talk to their leaders. To make sure that BJP is defeated, I am ready to make all sacrifices if needed." pic.twitter.com/3C9jkYnUXh
— ANI (@ANI) February 22, 2024
हम गठबंधन को मजबूत करेंगे
इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, जिस तरह से देश में (LOKSABHA ELECTION 2024) अराजकता का माहौल है, देश बेचा जा रहा है, लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. करोड़ों युवा बेरोजगार हो रहे हैं और उन्हें भोजन की जरूरत है। महंगाई कमर तोड़ रही है, किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। इसे देखते हुए राष्ट्रहित में भाजपा सरकार को हटाना जरूरी हो गया है। ऐसा केवल भारत संघ ही कर सकता है। हम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के माध्यम से यह आश्वासन देना चाहते हैं कि हम भारत गठबंधन को मजबूत करेंगे।
सीट बंटवारे पर जल्द होगी चर्चा
इस दौरान मौर्य ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (LOKSABHA ELECTION 2024) का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया है। इसलिए, हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला पदाधिकारियों के साथ बैठक में किया जाएगा। इसके बाद हम इंडिया अलायंस के नेताओं से मिलकर बात करेंगे. सीट शेयरिंग हमारा उद्देश्य नहीं है. हमारा लक्ष्य बीजेपी को हराना है. वहीं, अपनी बेटी और बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य के चुनाव (लोकसभा चुनाव 2024) लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर हमारे परिवार का कोई भी सदस्य बीजेपी के टिकट पर चुनाव (लोकसभा चुनाव 2024) लड़ता है. हार का सामना भी करना पड़ेगा. इसके बाद से यह माना जा रहा है कि संघमित्रा मौर्य राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के टिकट और सिंबल पर चुनाव (लोकसभा चुनाव 2024) लड़ सकती हैं।
यह भी पढ़े: GUJARAT LOKSABHA ELECTION: ‘आप’ और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर गहराया विवाद…
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।