राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी (PM Modi Varanasi Visit) दौरे पर हैं। 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजना का शिलान्यास करने वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी कई कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी कल देर रात वाराणसी आये और उन्होंने शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण भी किया। प्रधानमंत्री आज संत गुरु रविदास की जन्मस्थली भी जाएंगे, जहां वह पूजा और दर्शन करेंगे। इसके बाद वह संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
काशी का विकास पूरे भारत के लिए गौरव की बात: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि काशी विद्या की राजधानी है, आज पूरे भारत के लिए गर्व की बात है कि काशी (PM Modi Varanasi Visit) का सशक्त तरीके से विकास हो रहा है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी की जमकर तारीफ की। उन्होंने आगे कहा, ‘युवा शक्ति ही विकसित भारत का आधार है। मैं वाराणसी में काशी एमपी संस्कृत प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहा हूं।’
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के साथ वाराणसी में सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं के पुरस्कार वितरण समारोह में…
https://t.co/z4WuwbRaso— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 23, 2024
भारत की समृद्धि की कहानी पूरी दुनिया में फैलती है: पीएम मोदी
आगे प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) ने कहा, ‘एक समय था जब भारत की समृद्धि की कहानी पूरी दुनिया में सुनी जाती थी। इससे पहले भारत न केवल आर्थिक रूप से मजबूत था, इसके पीछे हमारी सांस्कृतिक समृद्धि के साथ-साथ सामाजिक और आध्यात्मिक समृद्धि भी थी। प्रधानमंत्री ने संबोधन में आगे कहा, ‘दुनिया के कोने-कोने से लोग ज्ञान की तलाश में काशी आते हैं। खोज और शांति. हर प्रांत, हर भाषा, हर बोली, हर रीति-रिवाज, हर जाति यहीं काशी में बस गयी है। जहां इतनी विविधता होती है, वहां हमेशा नए विचार पैदा होते हैं।’
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi goes among students at BHU in Varanasi. Here, he presented awards to the winners of Saansad Sanskrit Competition and also addressed them. pic.twitter.com/GdeWXSu6EW
— ANI (@ANI) February 23, 2024
प्रधानमंत्री ने भाषण में संस्कृत भाषा का भी जिक्र किया
प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) ने आगे कहा कि हमारे ज्ञान, विज्ञान और अध्यात्म के विकास में जिन भाषाओं ने सबसे बड़ा योगदान दिया है, उनमें संस्कृत प्रमुख भाषा है। भारत एक विचार है और संस्कृत इसकी प्रमुख अभिव्यक्ति है। भारत एक यात्रा है और संस्कृत इसके इतिहास का मुख्य अध्याय है। ‘भारत विविधता में एकता की भूमि है, संस्कृत इसकी जड़ है।’
#WATCH | UP | In Varanasi, PM Narendra Modi says, "…In 10 years, the 'Vikas ki Ganga' has nurtured Kashi. Kashi has transformed rapidly – you have all seen this…This is the capability of my Kashi. This is the honour of the people of Kashi. This is the power of Mahadev's… pic.twitter.com/ZFBlvtYYel
— ANI (@ANI) February 23, 2024
काशी अब विकास की ओर अग्रसर है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में काशी (PM Modi Varanasi Visit) ने जो भी विकास किया है, उसकी पूरी जानकारी आज लॉन्च हुई दो किताबों में मिलेगी। पिछले 10 वर्षों में काशी की विकास यात्रा, हर शिविर और संस्कृति का वर्णन इस पुस्तक में मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि, हम सब तो निमित्त मात्र हैं, काशी में विकास महादेव ने किया है। जब महादेव की कृपा हो जाती है तो धरती धन्य हो जाती है। काशी इस समय विकास की दौड़ में है।
यह भी पढ़े: IRCTC E-CATERING PORTAL: स्विगी ने आईआरसीटीसी से की साझेदारी, अब…यात्रियों को ट्रेन में मिलेगी फूड डिलीवरी
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।