UP Police: उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को राज्य के 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। अब छह माह के भीतर फिर से परीक्षा कराने के आदेश दिये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर फैसला की जानकारी दी है।
सीएम योगी की एक्स पोस्ट
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके कहा, उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में 34 हजार 427 करोड़ की 10 परियोजनाओं का किया लोकार्पण
परीक्षाओं से कोई समझौता नहीं
योगी आदित्यनाथ ने आगे लिखा कि परीक्षाओं (UP Police) की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।
विरोध में छात्रों का आंदोलन जारी
पुलिस भर्ती (UP Police) परीक्षा का प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने के विरोध में छात्रों का आंदोलन जारी था। इसके साथ ही आरओ-एआरओ की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर भी प्रयागराज के उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों का आंदोलन जारी था।
यह भी पढ़े: कासगंज में तालाब में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 15 की मौत
सरकार ने जारी की मेल आईडी
आरओ-एआरओ (UP Police) की परीक्षा को लेकर भी सरकार ने कहा कि इन परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थी 27 फरवरी तक शिकायत और साक्ष्य मौजूद करा सकते हैं। इसके लिए सरकार ने बाकायदा एक मेल आईडी भी जारी की है।
प्रयागराज में RO-ARO की भर्ती
यूपी सरकार ने आगे कहा कि जिसको इन परीक्षाओं में गड़बड़ी की आशंका है, वह 27 फरवरी तक secyappoint@nic.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि प्रयागराज में RO-ARO की भर्ती परीक्षा को रद्द कराने के लिए छात्र आंदोलनरत हैं।
यह भी पढ़े: असम सरकार ने खत्म किया मुस्लिम विवाह और तलाक कानून, सीएम हिमंत बोले- इससे बाल विवाह…
OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें।