Rakul Preet Singh First Rasoi: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इतने समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में थे, और कपल की शादी 21 फरवरी 2024 में गोवा हो गई है। शादी में कई बड़े एक्टर्स शामिल थे और कपल के परिवार वाले भी थे। सोशल मीडिया पर कपल ने शादी की फोटोज और वीडियो शेयर किए है, अब एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपनी पहली रसोई की फोटो भी शेयर की है, रकुल प्रीत सिंह ने इसकी शुरुआत हलवा बनाने से की है।
एक्ट्रेस ने बनाई पहली रसोई में ये डिश
जैकी भगनानी की वाइफ रकुल प्रीत सिंह ने अपनी पहली रसोई की फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने हाथ से टेस्टी हलवा बनाया है। जिसे उन्होंने चांदी का कटोरा में सर्वे किया है। जिसके बाद ये क्लियर हो गया है कि एक्ट्रेस ने शादी के बाद पहली बार हलवा बनाया है, इस हलवे की फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा ‘चौका चढ़ाना’।
रकुल और जैकी भगनानी ने रीती रिवाज से की शादी
कपल ने दो रिवाजो के साथ शादी है है जिसमें पहला एक सिंधी समारोह था और दूसरा आनंद कारज। इस आनंद कारज समारोह में रकुल प्रीत सिंह ने पेस्टल कलर का लेहंगा पहना था और पति ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी जिसमें दोनों बहुत कमाल लग रहे थे। वहीं दूसरे सिंधी समारोह में कपल ने आइवरी कलर की ड्रेस पहनी है जिसमें भी वह जबरदस्त लग रहे हैं।
सिंदूर और मंगलसूत्र में कमाल लगी एक्ट्रेस ‘
23 फरवरी 2024 को रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी शादी से अब मुंबई आ चुके हैं। जिसके बाद अभी नई नवेली दुल्हन बनी रकुल प्रीत सिंह शादी के बाद वाले लुक में नजर आई है। जिसमें उन्होंने येलो कलर की अनारकली ड्रेस पहनी है और उन्होंने इसके साथ मैचिंग दुपट्टा पहना है। साथ ही एक्ट्रेस ने मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और पिंक चूड़ा पहना है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें