राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। UP Hit and Run: यूपी के गाजियाबाद में हिट रन और ड्रैग का एक खौफनाक (UP Hit and Run) वीडियो सामने आया है। यहां एक कार चालक ने कार में पीछे से टक्कर मारने के बाद कार रोकी तो उसने एक शख्स को बोनट पर लटका दिया और करीब 3 किलोमीटर तक घसीटता रहा। यूपी की ये घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। इसमें युवक को बोनट पर लटका हुआ देखा जा सकता है।
आपसी विवाद का है मामला, कार जब्त
बताया जा रहा है कि यूपी का यह विवाद दो गाड़ियों की टक्कर से शुरू हुआ। इसके बाद कार चालक युवक (UP Hit and Run) को करीब 3 किलोमीटर तक बोनट पर घसीटता रहा। इसके बाद लोगों ने हिम्मत जुटाई और कार रोकी। इसके बाद युवक किसी तरह बोनट से नीचे उतर सका। इस मामले में पीड़ित ने कौशांबी थाने में कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कार जब्त कर ली है।
गाजियाबाद में एक कार चालक ने एक शख्स को बोनट पर लटकाकर करीब तीन किलोमीटर तक घुमाया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में टक्कर के बाद दोनों के बीच विवाद हो गया था। #Ghaziabad pic.twitter.com/f3U1bC6WxZ
— Yashpal Singh Sengar यशपाल सिंह सेंगर (@YASHPALSINGH11) February 25, 2024
इससे पहले दिल्ली में भी ऐसी ही घटना
पिछले साल दिल्ली में हिट, रन और ड्रैग का सनसनीखेज (UP Hit and Run) मामला सामने आया था। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की और ड्राइवर समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना केशवपुरम थाना क्षेत्र में देर रात की है. पुलिस की दो पीसीआर वैन इलाके में गश्त कर रही थीं. तभी उसमें सवार पुलिस कर्मियों ने देखा कि कन्हैया नगर इलाके में प्रेरणा चौक पर टाटा जेस्ट कार ने एक्टिवा स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटर पर दो युवक बैठे थे। जिसमें एक युवक हवा में उछलकर कार की छत पर जा गिरा। टक्कर से एक अन्य युवक उछलकर कार की विंडस्क्रीन और बोनट के बीच फंस गया, जबकि स्कूटर नीचे बंपर में फंस गया।
यह भी पढ़े: Goods Train Accident: चाय पीने के चक्कर में मालगाड़ी के ड्राइवर ने खतरे में डाल दी हजारों ज़िंदगियाँ…
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।