PM Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार और बुधवार को केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। वह 28 फरवरी को महाराष्ट्र के यवतमाल में आयोजित समारोह के दौरान किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की 16वीं किस्त जारी करेंगे।
साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का दौरा
पीएम मोदी (PM Modi) मंगलवार और बुधवार को केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राज्यों में करीब 24,000 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मंगलवार को पीएम मोदी केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष का दौरा और समीक्षा करेंगे।
यह भी पढ़े: हमेशा पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाने वाले वरुण गांधी अब बैकफुट पर!, PM मोदी की तारीफ…
सम्मान निधि की 16वीं किस्त
पीएम (PM Modi) जहां करीब 1,800 करोड़ रुपये की अंतरिक्ष बुनियादी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद पीएम मोदी तमिलनाडु के मदुरै में क्रिएटिंग द फ्यूचर ऑटोमोटिव एमएसएमई उद्यमियों के लिए डिजिटल मोबिलिटी कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिसके बाद महाराष्ट्र से किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त भेजेंगे।
नमो शेतकारी महासम्मान निधि
अभी तक किसान सम्मान निधि के तहत तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रूपये खाते में ट्रांसफर किए जा चुके है। उसके बाद महाराष्ट्र में 5.5 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों को 825 करोड़ का रिवॉल्विंग फंड वितरित करेंगे। इसके साथ ही महाराष्ट्र में नमो शेतकारी महासम्मान निधि की लगभग 3,800 करोड़ रुपये की तीसरी किस्त वितरित करेंगे।
यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखी नींव, बोले- आज के भारत ने छोटे सपने…
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें।