लखनऊ (डिजिटल डेस्क) UP: समाजवादी पार्टी को राज्यसभा चुनाव के बीच बड़ा झटका लगा है। सपा के विधायक मनोज पांडे ने मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। मनोज पांडेय रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक है। उन्होंने इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजा है।
डिनर में 8 विधायक नहीं पहुंचे
सपा (UP) अध्यक्ष अखिलेश यादव की सोमवार को डिनर पार्टी में 8 विधायक नहीं पहुंचे थे। उनमें मनोज पांडेय का नाम भी शामिल था। अब मनोज पांडेय के इस्तीफे के बाद राज्य सभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की बात कही जा रही है। इसके अलावा विधायक अभय सिंह ने भी रामलला की फोटो पोस्ट की है।
क्रॉस वोटिंग कर सकते विधायक
इसक साथ ही सपा (UP) विधायक विनोद चतुर्वेदी और राकेश प्रताप सिंह ने भी क्रॉस वोटिंग के संकेत दिए हैं। पूजा पाल और पल्लवी पटेल के भी क्रॉस वोटिंग करने का डर है। इसके बीच अखिलेश यादव मीडिया से बात करते हुए पाला बदलने वाले विधायकों पर भड़के हुए नजर आए है।
अखिलेश यादव का आया बयान
अखिलेश (UP) ने कहा राज्यसभा में वोट लेने के लिए भाजपा ने सब किया है, जो लोग गए, उनमें सरकार के खिलाफ खड़ा होने का साहस नहीं रहा, उन पर कार्रवाई जरूर होगी, हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर देना चाहिए। मनोज पांडेय अभी तक वे कद्दावर नेता लग रहे थे, कद्दावर नेता निकले नहीं है।
यह भी पढ़े: संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन, बड़े मुस्लिम नेता के रूप में थी पहचान
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें।