लखनऊ (डिजिटल डेस्क) Rajya Sabha: उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर सुबह के 9 बजे से वोटिंग जारी है। इसमें 396 विधायक हिस्सा ले रहे है। राज्यसभा की 10 सीटों पर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें बीजेपी के 8 व सपा के 3 के तीन हैं। अभी शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। जिसके बाद रात में नतीजे आ जाएंगे।
विधायकों की क्रॉस वोटिंग
इस चुनाव में भाजपा के 7 और सपा के 2 उम्मीदवार की जीत तय थी। वहीं सपा के तीसरे प्रत्याशी आलोक रंजन और बीजेपी के 8वें प्रत्याशी संजय सेठ का मुकाबला हुआ है। बीजेपी को 8वें प्रत्याशी को जिताने के लिए 8 वोटों और सपा को तीसरे प्रत्याशी जिताने के लिए 3 वोटों की जरूरत है। राज्यसभा चुनाव में सपा के 7 विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की आशंका है।
इन्होंने की क्रॉस वोटिंग
इनमें राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य। इसके साथ जनसत्ता लोकतांत्रिक के 2 विधायक और बसपा के इकलौते विधायक ने NDA प्रत्याशी को वोट किया है। इससे बीजेपी के 8वें प्रत्याशी संजय सेठ की जीत लगभग तय नजर आ रही है। इसके बीच अखिलेश यादव मीडिया से बात की और एक्स किया है।
एक्स पर अखिलेश ने लिखा
सपा प्रमुख अखिलेश ने एक्स पर लिखा कि हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ है। अब सब कुछ साफ़ है, यही तीसरी सीट की जीत है।
हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ है।
अब सब कुछ साफ़ है, यही तीसरी सीट की जीत है। pic.twitter.com/SWzDhvtnvF
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 27, 2024
अखिलेश यादव का बयान
उन्होंने पाला बदलने वाले विधायकों पर कहा जो पार्टी से गया, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। कुछ नेता सरकार का सामना नहीं कर पाए, सरकार के खिलाफ वोट डालना साहस की बात है, बीजेपी जीतने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाएगी, मुख्य सचेतक मनोज पांडेय पर कहा वो अभी तक कद्दावर नेता लग रहे थे, लेकिन कद्दावर नेता निकले नहीं है।
यह भी पढ़े: राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के बीच सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने दिया इस्तीफा
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।