Sandeshkhali Case: संदेशखाली मामले में तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी सरकार की परेशानी बढ़ती जा रही है। अब संदेशखाली इलाके की महिलाएं अपने घरों से निकलकर टीएमसी नेता शाहजहां के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंच रही हैं।
वहां की महिला ने कहा
वहां (Sandeshkhali) की महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हम पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं, यहां की सड़के सही नहीं है, नलों में पानी नहीं आता है, इलेक्ट्रिक पोल भी किसी काम के नहीं हैं, हम डर में जी रहे है, शाहजहां शेख और गुंडों से डरते हैं, क्या एक व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है? अब कई दिन हो गए हैं, हम चाहते हैं, उसे सजा फांसी दी जाए।
A woman says, “We are going to file a complaint. The roads here are not good, there is no water supply through taps, electric polls are useless…We are living in fear. We are scared of Sheikh Shahjahan and goons…Can one man not be arrested? It has been several days now. We… pic.twitter.com/fGNJ2t9iYz
— ANI (@ANI) February 28, 2024
किरन रिजिजू का बयान
केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने संदेशखाली हिंसा (Sandeshkhali) को लेकर चिंता व्यक्त की है, उन्होंने मामले को शर्मनाक बताया है, टीएमसी सरकार पर मामले को छिपाने का आरोप भी लगाया है, बंगाल के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए शर्मनाक है, टीएमसी और ममता बनर्जी दोनों ही इस मामले को छिपाने की कोशिश कर रही है, अपराधियों को बचा रही है।
#WATCH | West Bengal: Union Minister Kiren Rijiju says, “The incident that happened in Sandeshkhali is shameful not only for West Bengal but for the entire country. TMC and Mamata Banerjee’s government tried to hide it and protect the criminals. Now the order has come from the… pic.twitter.com/2MOh6DN1mW
— ANI (@ANI) February 28, 2024
अग्निमित्रा पॉल का बयान
भाजपा विधायक (Sandeshkhali) अग्निमित्रा पॉल ने कहा, कोर्ट पर बंगाल के लोगों का भरोसा है, ममता बनर्जी की सरकार कोर्ट का बार-बार अपमान कर रही हैं, बार-बार बोलने के बाद भी शाहजहा शेख को गिरफ्तार नहीं किया गया है, मुख्यमंत्री के आदेश पर ही शेख शाहजहां को पकड़ा नहीं जा रहा है, उसको संरक्षण दिया जा रहा है, इसके लिए सीएम को सजा होनी चाहिए।
#WATCH कोलकाता (पश्चिम बंगाल): संदेशखली घटना पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, ” कोर्ट पर बंगाल के लोगों का भरोसा है और ममता बनर्जी की सरकार कोर्ट का बार-बार अपमान कर रही हैं, बार-बार बोलने के बाद भी शेख शाहजहां को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री के आदेश पर ही शेख… pic.twitter.com/z8uNaXIuoZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।