राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। CBI summons Akhilesh Yadav: सीबीआई ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव को नोटिस भेजकर (CBI summons Akhilesh Yadav) पूछताछ के लिए बुलाया है। अखिलेश यादव को 29 फरवरी को गवाह के तौर पर पेश होने को कहा गया है। पूरा मामला सपा के मुख्यमंत्री काल में हुए अवैध खनन से जुड़ा है।
- सीबीआई 150 सीआरपीसी के तहत सपा अध्यक्ष से पूछताछ
- सपा पार्टी अपना सकती है आक्रामक रुख
- क्या है पूरा मामला?
- सीबीआई 150 सीआरपीसी के तहत सपा अध्यक्ष से करेगी पूछताछ
#WATCH | On Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav summoned by CBI as a witness in illegal mining case, Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya says, "If a corruption case is being investigated then what do I have to do with it. This is a matter of investigation, I have… pic.twitter.com/4EWERGNB8N
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 28, 2024
भाजपा पर है एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप
एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें सीआरपीसी की धारा 150 के तहत पूछताछ (CBI summons Akhilesh Yadav) के लिए बुलाया गया है। हालांकि, अखिलेश यादव ने सीबीआई और बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं के पीछे सीबीआई और ईडी छोड़ देती है। ऐसे में सीबीआई के समन पर भी यूपी की सियासत गरमाने वाली है।
CBI has asked former Uttar Pradesh CM Akhilesh Yadav to appear before the agency in a High Court-referred case related to sand mining. He has been asked to join the investigation as a witness before the CBI in Delhi on 29 February: CBI sources
(File photo) pic.twitter.com/0cHrwWw021
— ANI (@ANI) February 28, 2024
सपा पार्टी अपना सकती है आक्रामक रुख
अब समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव को बुलाकर आक्रामक रुख (CBI summons Akhilesh Yadav) अपना सकती है। संभव है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 29 फरवरी को सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे। खदान का खाता वर्ष 2012-13 में अखिलेश यादव के पास था, जब वह मुख्यमंत्री थे। तब अवैध खनन को लेकर गंभीर आरोप लगे थे।
#WATCH | Lucknow: On Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav and INDIA Bloc, UP Congress President Ajay Rai says, "Akhilesh Yadav is certainly a strong part of the INDIA alliance, and the Samajwadi Party stands with the alliance. CBI summons to Akhilesh Yadav are a result of the… pic.twitter.com/jue5LZv5AP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 28, 2024
क्या है पूरा मामला?
सपा सरकार के दौरान 2012 से 2016 के बीच हमीरपुर में अवैध खनन (CBI summons Akhilesh Yadav) का मामला सामने आया था। इस मामले में सीबीआई के बाद अब ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट समेत कई अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई की एफआईआर में तत्कालीन जिलाधिकारी बी चंद्रकला समेत सभी 11 लोगों का नाम था। जिसके बाद सीबीआई ने आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला के घर पर छापेमारी की। इस मामले में आईएएस बी. चंद्रकला और पूर्व सपा एमएलसी रमेश चंद्र मिश्रा समेत 11 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।