Sandeshkhali Case

Sandeshkhali Case: आखिरकार धरा गया संदेशखाली केस का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख, 10 दिन की पुलिस रिमांड

Sandeshkhali Case: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली कांड की चर्चा पिछले काफी दिनों से खूब हो रही हैं। इस मामले में अब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 55 दिनों से फरार चल रहे संदेशखाली केस (Sandeshkhali Case) का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को पुलिस ने धर-दबोचा। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने शाहजहां शेख को उत्तर 24 परगना के मिनाखान इलाके से गिरफ्तारी किया है। संदेशखाली कांड का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को टीएमसी के प्रभावशाली नेताओं में शामिल किया जाता हैं।

शाहजहां शेख को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा:

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। महिलाओं के साथ हुए अत्याचार के कथित आरोपी शेख शाहजहां को कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें शाहजहां शेख को पुलिस ने गुरूवार तड़के गिरफ्तार किया। शाहजहां शेख पिछले 55 दिनों से फरार चल रहा था। इस साल की शुरुआत में ईडी की टीम ने एक मामले में शाहजहां शेख के यहां छापेमारी की। इस दौरान शाहजहां शेख के लोगों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था। उसके बाद ईडी ने उसके खिलाफ समन जारी किया। तभी से शाहजहां शेख की तलाश जारी थी।

हाईकोर्ट ने भी दिया था गिरफ्तारी का आदेश:

बता दें शाहजहां शेख को लेकर बंगाल में विपक्ष ने जमकर प्रदर्शन किया। शाहजहां शेख की गिरफ्तारी का मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा। इसके बाद हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस के अलावा CBI और ED को भी गिरफ्तारी का आदेश दिया। शाहजहां शेख के मामले में विपक्ष ने ममता सरकार को जमकर घेरा। बता दें राशन वितरण घोटाला मामले के अलावा शाहजहां शेख पर जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न के आरोप भी लगे है। ऐसे में आज सभी की नज़र इस मामले पर बनी रहेगी।

करोड़ों रुपये का हुआ भ्रष्टाचार!

इस मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया था। उसके बाद मामले में कई और बड़े नेताओं की संलिप्तता भी सामने आई तो ईडी ने फिर शिकंजा कसा था। इसी मामले में ईडी की टीम जब शाहजहां शेख के यहां पहुंची तो उसके गुंडों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद शाहजहां शेख फरार हो गया। तीन दिन पहले ही हाईकोर्ट ने शाहजहां शेख के गिरफ्तारी के आदेश दिए तो 72 घंटों में पुलिस ने उसे धर-दबोचा। राशन वितरण के इस घोटाले में ईडी ने करीब 10 हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार होने का दावा किया है।

यह भी पढ़े:  हिमाचल प्रदेश में अचानक आई राजनैतिक आँधी के पीछे कौन? वर्तमान स्थितियों का पूरा जायज़ा…

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।