राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। LOKSABHA ELECTION2024 UPDATE: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में पीएम मोदी (LOKSABHA ELECTION2024 UPDATE) समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि 29 फरवरी को पीएम की अध्यक्षता में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। विनोद तावड़े ने कहा कि पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा पार्टी ने 34 मंत्रियों को भी मैदान में उतारा है।
BJP releases first list of 195 candidates for Lok Sabha elections pic.twitter.com/ms1zTtzLfL
— ANI (@ANI) March 2, 2024
195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित
उत्तर प्रदेश से 51, पश्चिम बंगाल से 20, मध्य प्रदेश (LOKSABHA ELECTION2024 UPDATE) से 24, गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ से 11, दिल्ली से 11 उम्मीदवारों के नाम बीजेपी की पहली लिस्ट में इनका ऐलान हो गया है। जम्मू-कश्मीर से 5, उत्तराखंड से 3, अरुणाचल से 2, गोवा से 1, त्रिपुरा से 1, अंडमान से 1, दमन और दीव से 1 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बीजेपी की पहली सूची में 28 महिलाएं, 27 एसटी, 18 एसटी और 18 ओबीसी और 47 युवा नेता शामिल हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिला है।
Names of 195 BJP leaders released by the party in its first list of candidates for Lok Sabha elections pic.twitter.com/vQS0l1coZl
— ANI (@ANI) March 2, 2024
केंद्रीय मंत्री अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे
मंत्रियों को मिले टिकटों की बात करें तो केंद्रीय मंत्री अमित शाह (LOKSABHA ELECTION2024 UPDATE) गांधीनगर से, मनसुख मंडाविया पोरबंदर से, राजनाथ सिंह लखनऊ से, जितेंद्र सिंह उधमपुर से, किरण रिजिजू अरुणाचल पूर्व से, स्मृति ईरानी अमेठी से, सर्बानंद सोनोवाल तापिर गांव डिब्रूगढ़ से चुनाव लड़ेंगे। असम में, बालियान नगर से संजीव। कूचबिहार से निसिथ प्रमाणिक। गुजरात की अन्य सीटों में कच्छ से विनोद चावड़ा, भरूच से मनसुख वसावा और नवसारी से सीआर पाटिल चुनाव लड़ेंगे। छत्तीसगढ़ में सरोज पांडे कोरबाती से, विजय बघेल दुर्ग से, बृजमोहन अग्रवाल रायपुर से चुनाव लड़ेंगे। जुगल किशोर शर्मा जम्मू से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे। मनीष जयसवाल हज़ारीबाग से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।