Akshay Kumar Performance: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग इवेंट का कल दूसरे दिन सेलिब्रेशन था जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन कई सितारों ने अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस दी है। जिसमें से खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है, एक्टर ने अपने गाने से सबको दीवाना बना दिया। जिसमें उन्होंने गुड़ नाल इश्क मीठा गाना गाया है।
अक्षय कुमार ने गाया गाना
2 मार्च को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन का दूसरा दिन था इस दौरान अक्षय कुमार ने एक जबरदस्त सॉन्ग गाया गुड़ नाल इश्क मीठा, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर गाना गा रहे हैं और यहीं नहीं सभी बैठे दर्शकों के बीच घूमते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में रणवीर सिंह ने अक्षय गले भी लगाया है, इसके साथ ही दोनों डांस भी कर रहे हैं।
Look at the khiladi energy 💥🔥..
Forever young.@akshaykumar sir performing at #anantradhikaprewedding #AkshayKumar #AkshayKumar𓃵 pic.twitter.com/UeqrtVoVlK— AKSHAYKUMARNEWS 🇮🇳 (@Akkian_Gauravv) March 3, 2024
अक्षय कुमार ने मचाया पार्टी में धमाल
अक्षय कुमार की परफॉरमेंस खत्म होते ही, तालियों की गड़गड़ाहट रुक ही नहीं रही है। इसके तुरंत बाद अनंत अंबानी और मुकेश अंबानी और नीता अंबानी, अक्षय के लिए खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं। अक्षय कुमार का गाना गुड़ नाल इश्क मीठा पर सभी मौजूद गेस्ट मजे नाचने लगे। वहीं बॉलीवुड के स्टार खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने नाटू नाटू सॉन्ग पर धमाल मचा दिया।
अनंत-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1 से 3 मार्च तक चलने वाली है। इस इवेंट में कई सेलिब्रिटी मौजूद है जो अपनी गजब की परफॉरमेंस दे रहे हैं। ये इवेंट गुजरात के जामनगर में किया गया है, साथ ही दुनियाभर के बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी फंक्शन अटेंड कर रहे हैं। जिसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें