Lok Sabha Election: भाजपा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इस पहली लिस्ट में राजस्थान के 15 उम्मीदवार शामिल हैं। इस लिस्ट के अनुसार राजस्थान में पांच लोकसभा सदस्यों (Lok Sabha Election) को टिकट से वंचित कर दिया गया है। वहीं भाजपा ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए दो नेताओं को भी टिकट दिया है।
यह भी पढ़े: जयन्त सिन्हा ने जे.पी.नड्डा को लिखा पत्र; कहा, ‘मुझे चुनावी जिम्मेदारी से मुक्त करें…’
लोकसभा 10 सीटों पर सस्पेंस
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए राजस्थान की 25 सीटों में से 15 सीटों पर शनिवार को प्रत्याशी घोषित कर दिए है। वहीं राजस्थान में बची हुई लोकसभा 10 सीटों पर सस्पेंस बरकरार है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार बची हुई सीटों पर नए प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं। जिन लोकसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी घोषित नहीं हुए हैं। वह सीटें बीजेपी सर्वे में कमजोर आई थीं। इसलिए सीटों पर मंथन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बोले- सीएए का विरोध करने वाले सुप्रीम कोर्ट जाएं…
राजस्थान लोक सभा लिस्ट
1- बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल।
2- चुरू से देवेंद्र झाझरिया।
3- सीकर से स्वामी सुमेधानंद सरस्वती।
4- अलवर से भूपेंद्र यादव।
5- भरतपुर से रामस्वरूप कोली।
6- नागौर से ज्योति मिर्धा।
7- पाली से पीपी चौधरी।
8- जोधपुर से गजेंद्र शेखावत।
9- बाड़मेर से कैलाश चौधरी।
10- जालौर से लुंबाराम चौधरी।
11- उदयपुर से मन्नालाल रावत।
12- बांसवाड़ा से महेंद्र मालवीय।
13- चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी।
14- कोटा से ओम बिरला।
15- झालावाड़ बारां से दुष्यंत सिंह।
यह भी पढ़े: भाजपा ने बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा के इन सितारों को बनाया उम्मीदवार…
पूर्व कांग्रेस नेताओं को टिकट
भाजपा ने नागौर लोक सभा सीट (Lok Sabha Election) से ज्योति मिर्धा को से टिकट दिया है। ज्योति मिर्धा पहले कांग्रेस के टिकट पर नागौर से लोक सभा सदस्य रह चुकी है। वह विधानसभा चुनाव 2023 के पहले भाजपा में शामिल हो गई थीं। जबकि महेंद्रजीत सिंह मालवीय डूंगरपुर-बांसवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। महेंद्रजीत सिंह मालवीय कुछ दिन पहले ही कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे।