Jeh Ali Khan Funny Expression

Jeh Ali Khan Funny Expression: रॉयल अंदाज में नजर आए सैफ अली खान और बेटे तैमूर, लुक पर टिकी फैंस की नजरें

Jeh Ali Khan Funny Expression: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट में कई स्टार्स ने अपना जलवा दिखाया है। तो वहीं करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी इस इवेंट में अपने परिवार संग यहां पहुंचे थे। जिसमें जेह, तैमूर, सारा और इब्राहिम अली खान मौजूद थे, अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट प्री-वेडिंग सेरेमनी की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जेह के फनी एक्सप्रेशन ने जीता दिल

बता दें कि करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली फोटोज शेयर की हैं। जिसमें सभी लोग बेहद कमाल लग रहे हैं, सैफ अली, जेह और तैमूर का ये रॉयल लुक बेहद पसंद किया जा रहा है। जेह के फेस एक्सप्रेशन तो देखने लायक है सबकी नजर जेह के क्यूट लुक पर ही है, फोटो में करीना ने पिंक कलर की साड़ी पहनी है। साथ ही पति ने पिनस्ट्रिप सूट पहना है तैमूर भी अपने भाई के ट्विनिंग कपड़े पहने हुए है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

करीना कपूर फैमिली फोटो

करीना सैफ अली खान जिनकी खूबसूरती का तो हर कोई दीवाना है तो वहीं उनके बेटे भी एक्सप्रेशन के मामले में कम नहीं है। फैमिली फोटो को सभी फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं साथ ही फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि अर्जुन कपूर ने लिखा, ‘जेह बाबा।’ निकोल कॉन्सेसाओ ने लिखा, ‘जेह बहुत क्यूट और प्यारे हैं।’ जेह के इस स्टाइल का हर कोई फैन हो गया है, ये फोट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़े: Ranbir Kapoor Daughter: बेटी राहा को सभी गेस्ट से मिलवाते दिखें रणबीर कपूर, वायरल हुआ बेटी का क्यूट वीडियो

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें