CM Revanth Reddy: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (CM Revanth Reddy) ने आज 4 मार्च को प्रधानमंत्री से बात की। इस दौरान उन्होंने एक बेहद खास बात बताई। जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 4 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बड़ा भाई’ कहा था। इसके साथ ही मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना को विकसित करने के लिए वह गुजरात मॉडल को अपनाना चाहते हैं।
రాజకీయంలో రాజీ లేదు…
రాష్ట్ర ప్రయోజనాల విషయంలో భేషజం లేదు. #TelanganaPrajaPrabhutwam pic.twitter.com/w4zwalehG6— Revanth Reddy (@revanth_anumula) March 4, 2024
तेलंगाना चाहता है गुजरात मॉडल
उन्होंने (CM Revanth Reddy) आगे कहा कि प्रधानमंत्री बड़े भाई की तरह हैं और उनके सहयोग और समर्थन से कोई भी राज्य विकास कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर तेलंगाना को विकास करना है तो उसे गुजरात मॉडल को अपनाना होगा। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अब प्रधानमंत्री के खिलाफ नहीं लड़ेंगे बल्कि प्रधानमंत्री के भारत को बनाने के सपने में योगदान देंगे। ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था। देश के पांच शहरों और पांच महानगरों – मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद – ने पीएम मोदी के पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपने में योगदान दिया है।
అభివృద్ధి కోసం వేదికలు పంచుకుంటాం…
సంక్షేమంలో సమన్వయంతో పని చేస్తాం…
సమాఖ్య స్ఫూర్తిని గౌరవించడమే మా సిద్ధాంతం.రాష్ట్రం విషయంలో రాజీపడబోం…
ఆత్మగౌరవం విషయంలో తలెత్తుకునే ఉంటాం.#TelanganaPrajaPrabhutwam #PrajaPalana pic.twitter.com/ZUf0s523lq— Revanth Reddy (@revanth_anumula) March 4, 2024
तेलंगाना ने पीएम से मांगा मेट्रो रेल परियोजना के लिए धन
इससे यह कहा जा सकता है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री (CM Revanth Reddy) देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपने राज्य तेलंगाना को एकजुट करना चाहते हैं। तेलंगाना प्रधानमंत्री के पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपने को साकार करने में हाथ बंटाना चाहता है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हैदराबाद और तेलंगाना देश के विकास में केंद्र की मदद करेंगे क्योंकि उन्होंने मेट्रो रेल परियोजना के लिए धन का अनुरोध किया था।
देश की 140 करोड़ आबादी मेरा परिवार है: पीएम मोदी
बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना (CM Revanth Reddy) के दौरे पर गए हैं। प्रधानमंत्री सोमवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में रु. 56,000 करोड़ से अधिक की 30 से अधिक विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद आदिलाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”देश के 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं।” इसके साथ ही पीएम मोदी ने आगे कहा, ”बीजेपी देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए तेलंगाना की जनता भी कह रही है…इस बार 400 पार।’
यह भी पढ़े: RLD Loksabha Election2024: RLD ने अपने उम्मीदवारों को उतारा लोकसभा चुनाव के मैदान में