राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Nafe Singh Case Update: नफे सिंह राठी हत्याकांड में झज्जर पुलिस को बड़ी (Nafe Singh Case Update) सफलता मिली है। नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जिन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनका नाम सौरव और आशीष है। गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपी शूटर बताये जा रहे हैं।
लंदन में बैठे गैंगस्टर की गैंग के शूटर
ये दोनों आरोपी दिल्ली के नांगलोई इलाके (Nafe Singh Case Update) के रहने वाले हैं। साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से जुड़े हुए हैं। दोनों शूटरों को झज्जर पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है। दोनों शूटरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें सुबह की फ्लाइट से झज्जर ले जाएगी। मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार नंदू गैंग का मास्टर माइंड कपिल सांगवान लंदन में रहता है।
Haryana INLD chief Nafe Singh Rathee murder case | Two shooters namely Saurav and Ashish nabbed from Goa in a joint operation by Jhajjar Police, Delhi Police Special Cell and Haryana STF. Search underway to nab two more shooters: Jhajjar Police
— ANI (@ANI) March 4, 2024
दोनों शूटरों की तलाश जारी
झज्जर पुलिस, हरियाणा एफ और दिल्ली पुलिस (Nafe Singh Case Update) की स्पेशल सेल के संयुक्त ऑपरेशन में कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के दोनों शूटरों को गोवा से पकड़ा गया है। पुलिस को इस मामले में अभी दो और शूटरों की तलाश है। पुलिस जांच में पता चला है कि इस वारदात को अंजाम देने में कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से 4 शूटर जुड़े हुए हैं। गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू इस समय लंदन में है। इस मामले में दोनों शूटरों की गिरफ्तारी को लेकर झज्जर पुलिस आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती है।
#WATCH बहादुरगढ़: वीडियो घटनास्थल से हैं जहां हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी पर कथित हमला हुआ। https://t.co/VMQ6CTFufm pic.twitter.com/AsnlWkm4IT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2024
25 फरवरी को हुई थी हत्या
आपको बता दें कि 25 फरवरी को झज्जर के बहादुरगढ़ (Nafe Singh Case Update) में अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर इनेलो की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष राठी और पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। एक तरफ विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस क्रम में दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े: CM YOGI THREAT: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम के सीयूजी नंबर पर आया फोन…