Kala Jatheri Wedding: दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य पैरोल दी है। यह कस्टडी पैरोल गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेरी को शादी के लिए दी गई है। राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल की सहयोगी रही लेडी डॉन अनुराधा चौधरी के साथ 12 मार्च को काला जठेड़ी की शादी है।
यह भी पढ़े: नफे सिंह राठी को मारने वाले 2 शूटर गोवा से गिरफ्तार, हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी…
द्वारका कोर्ट से कस्टडी पैरोल
एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने काला जठेड़ी को 12 मार्च को दिल्ली में अपनी शादी की रस्म निभाने के लिए, 13 मार्च को हरियाणा के सोनीपत में गृह प्रवेश करने के लिए छह घंटे की कस्टडी पैरोल दी है। इसके साथ कोर्ट ने शादी को लेकर दिल्ली पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था देखने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़े: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम के सीयूजी नंबर पर आया फोन…
सागर धनखड़ हत्याकांड
वहीं अनुराधा चौधरी ने दावा किया कि वो अपराध की दुनिया से दूरी बना चुकी है। वह साधारण जिंदगी बिता रही है। वहीं दिल्ली के चर्चित पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड के बाद सुर्खियों में आए मोस्ट वांटेड गैंगस्टर काला जठेड़ी को दिल्ली पुलिस की ने 30 जुलाई 2021 को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव में AI से गंदी राजनीति? बाराबंकी से बीजेपी सांसद का अश्लील वीडियो वायरल
जठेड़ी तिहाड़ जेल में बंद
फिलहाल जठेड़ी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। उस पर 30 से ज्यादा मामले दर्ज है। काला जठेड़ी हरियाणा में सोनीपत, झज्जर, रोहतक और दिल्ली में सक्रिय है। लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी की मुलाकात जेल में ही हुई थी। लॉरेंस गैंग पर ही पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, राजू ठेहट की हत्या का आरोप है।