राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। GUJARAT OPERATION LOTUS: लोकसभा चुनाव से पहले जहां एक तरफ गुजरात कांग्रेस (GUJARAT OPERATION LOTUS) में टूट देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में भर्तियों का मेला शुरू हो गया है। आज कुल चार कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया, अंबरीश डेर, कांग्रेस उपाध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह चौहान और अहीर समाज के दिग्गज नेता मुलू कंदोरिया ने यह काम किया है। गुजरात फर्स्ट से बात करते हुए पोरबंदर के निवासियों ने कहा कि उन्होंने अर्जुन मोढवाडिया के इस फैसले का स्वागत किया है।
અર્જુનભાઈ મોઢવાડીયાએ કર્યા કેસરિયા
અમરીશ ડેરે કર્યા કેસરિયા
મુળુભાઈ કંડોરિયા,પૂર્વ ધારાસભ્યએ પણ કર્યા કેસરિયા | Gujarat First#LokSabhaElections2024 #ArjunModhwadia #ambrishder #mulukandoriya #GujaratFirstLive #Congress pic.twitter.com/Y9lGV6YTO0— Gujarat First (@GujaratFirst) March 5, 2024
पहना भाजपा का पटका और हो गए शामिल
गांधीनगर स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय कमलम (GUJARAT OPERATION LOTUS) में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सी.आर.पाटिल, गुजरात प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पोरबंदर के पूर्व विधायक अर्जुन मोढवाडिया, राजुला के पूर्व विधायक अंबरीश डेर, अहीर समाज के दिग्गज नेता मौलू कंदोरिया और कांग्रेस उपाध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह चौहान की मौजूदगी में किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष सी.आर पाटिल ने इन चारों नेताओं को भाजपा का पटका पहनाकर सम्मानपूर्वक पार्टी में स्वागत किया।
भाजपा का ऑपरेशन लोटस
इस कार्यक्रम में बीजेपी के तमाम नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता (GUJARAT OPERATION LOTUS) मौजूद रहे। बता दें कि एनएसयूआई-यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी काफी हद तक बीजेपी (ऑपरेशन लोटस) में शामिल हो गए हैं। दो दिन पहले एनएसयूआई पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। दूसरी ओर, अर्जुन मोढवाडिया के बीजेपी में शामिल होने से पोरबंदर के लोग खुश हैं। गुजरात फर्स्ट और ओटीटी की टीम पोरबंदर पहुंची और स्थानीय लोगों से बात की। पोरबंदर के लोगों ने कहा कि अर्जुन मोढवाडिया के इस फैसले का पोरबंदर के लोगों ने स्वागत किया है। अब पोरबंदर में विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ेंगे। अब पोरबंदर को बहुत फायदा होगा।