Facebook Server Down: इस समय फेसबुक प्लेटफॉर्म का सर्वर डाउन हो गया है, अब इसके चलते यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। यह समस्या मंगलवार आज रात करीब 9.00 बजे शुरू हुई है। इसके बाद सभी लोग ट्विटर पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं, अभी भी सर्वर डाउन चल रहा है। सभी यूजर्स इस बात से परेशान है, इस समस्या से लोग न तो मैसेज भेज पा रहे है और पोस्ट भी शो नहीं हो रही है।
Everyone going towards Twitter to check if Instagram is down… #instagramdown pic.twitter.com/BjfiqY0V8I
— Atul (@dikhhat_hai_) March 5, 2024
जाने इस समस्या का कारण
फेसबुक के सर्वर डाउन (Facebook Server Down) की वजह यह है कि साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि DOS अटैक भी हो सकता है। इसका मतलब है कि कई सारे लोग एक साथ सर्वर लॉगिन करने की कोशिश करते हैं। जिसके कारण इसकी क्षमता कम हो जाती है, ये काम फेक यूजर्स द्वारा किया जाता है। इसकी वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Me checking twitter to confirm if instagram is down#instagramdown pic.twitter.com/87MsJDXhg4
— Abhishek (@MSDianAbhiii) March 5, 2024
फेसबुक ने दिया रिएक्शन
बता दें कि इस समस्या (Facebook Server Down) का सामना दुनियाभर के लोगों को करना पड़ रहा है। परन्तु इस बार फेसबुक की पेरेंटल कंपनी मेटा की तरफ से इस पर कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है। सभी लोग अब तक ट्विटर पर इस समस्या को लेकर हजार से भी ज्यादा ट्वीट कर चुके हैं, परन्तु फेसबुक की तरफ से इस बात का कोई भी सोलुशन सामने नहीं आया है।
Me calling my friends to check if instgram is working 😴#instagramdown #INSTAGRAM #facebookdown #META pic.twitter.com/nk8Nj2NsiY
— 𝕃𝕖𝕠🚬 (@JABTakHainJan) March 5, 2024
एलन मस्क ने बनाया मजाक
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के मालिक एलन मस्क ने मेटा का मजाक बनाते हुए एक ट्वीट किया है। एलन मस्क ने फेसबुक-इंस्टाग्राम डाउन होने का मजाक बनाया। उन्होंने एक फोटो पोस्ट की जिसमें मेटा से जुड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म को परेशान हालत में दिखाया गया। वहीं X को मस्ती के मूड में दिखाया गया है।
एलन मस्क ने फेसबुक-इंस्टाग्राम डाउन होने का मजाक उड़ाया…@elonmusk #ElonMusk #CyberAttack #instagramdown #facebookdown #Hacked #whatsappdown #MyFacebook #meta #OTTIndia @vishvek11 pic.twitter.com/hTd6R9uZIJ
— OTT India (@OTTIndia1) March 5, 2024