ELON MUSK ON META

ELON MUSK ON META: मेटा सेवाएं बंद होने पर एलन मस्क ने उड़ाया मजाक, शेयर किए पोस्ट

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। ELON MUSK ON META: फेसबुक और इंस्टाग्राम सेवाएं मंगलवार रात (ELON MUSK ON META) अचानक बंद हो गईं। जिसके चलते देश और दुनिया के अलग-अलग इलाकों में तमाम यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। करोड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि मेटा सर्विसेज डाउन होने के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स के मालिक एलन मस्क ने इस घटना का मजाक उड़ाते हुए एक पोस्ट ट्वीट किया था।

यूजर्स को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा

बता दें कि मंगलवार की शाम मेटा सर्वर (ELON MUSK ON META) डाउन हो गया था। इस बीच फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसका असर भारत समेत दुनिया के कई देशों में देखने को मिला। इस दौरान यूजर का अकाउंट अपने आप लॉग आउट हो जाता है। इसके बाद उन्हें लॉग इन करने में दिक्कत आ रही है। हालांकि, व्हाट्सएप पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।

एक्स पर फेसबुक-इंस्टाग्राम सर्वर डाउन पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (ELON MUSK ON META) पिछले 1 घंटे से डाउन है। एक्स अकाउंट पर यूजर द्वारा इससे जुड़े कई ट्वीट किए गए हैं। बताया जा रहा है कि मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम पर फीड लोड नहीं हो रही है और कुछ भी नहीं हो पा रहा है। यूजर्स के साथ ऐसा क्यों हो रहा है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़े: Facebook Server Down : अब यूट्यूब के बाद फेसबुक का भी सर्वर हुआ डाउन, लाखों यूजर्स को हो रही परेशानी…