US Elections 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति प्रत्याशी का चुनाव जारी है। देश के राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को देश में राज्यव्यापी नामांकन प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है। जिससे दोनों उम्मीदवारों की कम लोकप्रियता के बावजूद नवंबर के आम चुनाव से पहले एक ऐतिहासिक मुकाबला (US Elections) हुआ है।
उम्मीदवारों के लिए निर्णायक दिन
अमेरिका में सुपर ट्यूजडे का दिन राष्ट्रपति का चुनाव (US Elections) लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए निर्णायक होता है। यह दिन किस पार्टी से कौन उम्मीदवार फाइनल होगा तय करता है। पिछले 36 सालों में जिस भी उम्मीदवार ने सुपर ट्यूजडे में जीत दर्ज की है। वहीं अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए रिपब्लिकन पार्टी का प्रत्याशी चुना गया है। राष्ट्रपति चुनाव वैसे तो नवंबर में होना है, लेकिन तैयारी पहले ही शुरू हो गई है।
यह भी पढे़: देश संदेशखाली की घटना से शर्मसार… ममता सरकार पर बंगाल की रैली से पीएम मोदी का सीधा वार
राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए मंगलवार
ट्यूजडे के दिन मतदाता राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के लिए मतदान करते हैं। इनमें से छह राज्यों टेक्सास, वर्मोंट, अलबामा, अर्कांसस, मिनेसोटा और वर्जीनिया के मतदाता निर्णायक भूमिका अदा करते हैं। रिपब्लिकन या डेमोक्रेट्स राज्यों के वोटर्स किसी खास पार्टी के समर्थक नहीं रहे हैं। इन राज्यों में ओपन प्राइमरी का चलन है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए मंगलवार का दिन बहुत ही ज्यादा अहम है।
जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप रहे आगे
सुपर ट्यूजडे को हुए 15 राज्यों के प्राइमरी चुनाव में एक राज्य अमेरिकन सामोआ को छोड़कर जो बाइडेन को सब राज्यों में जीत मिली है। तो वहीं रिपब्लिकन उम्मीदवार निक्की हेली को सिर्फ एक राज्य वेर्मोन्ट में जीत मिली है। जबकि डोनाल्ड ट्रंप निक्की से काफी आगे निकल गए हैं। यूएस में राष्ट्रपति (US Elections) पद का उम्मीदवार बनने के लिए दावेदार को कम से कम 1215 डेलिगेट के समर्थन की आवश्यकता होती है।