Chaitra Navratri 2024 Date

Chaitra Navratri 2024 Date: इस दिन से शुरू हो रहा है चैत्र नवरात्रि, जानें तारीख, घटस्थापना मुहूर्त और व्रत कैलेंडर

Chaitra Navratri 2024 Date: हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व बेहद खास और महत्वपूर्ण (Chaitra Navratri 2024 Date) माना जाता है। साल में चार नवरात्रि व्रत रखें जाते है जिसमें दो चैत्र और शारदीय नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि आती है। गुप्त नवरात्रि को तंत्र विद्या के लिए सबसे शुभ माना जाता है। तो वहीं चैत्र और शारदीय नवरात्रि गृहस्थ लोगों द्वारा रखा जाता है। पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है जिसका समापन नवमी तिथि के दिन होता है। मान्यताओं के अनुसार चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है और साथ ही जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है। ऐसे में आइए जानते है इस साल किस दिन से चैत्र नवरात्रि का प्रांरभ हो रहा है।

 चैत्र नवरा​​त्रि प्रारंभ तिथि :-

Chaitra Navratri 2024 Date

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ 08 अप्रैल, सोमवार को रात में 11 बजकर 50 मिनट से शुरू हो रहा है। यह तिथि अगले दि​न 09 अप्रैल, मंगलवार को रात में 08 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। उदयातिथि की वजह से चैत्र नवरात्रि 09 अप्रैल 2024 से शुरू होगा। इस बार चैत्र नवरात्रि नौ दिनों तक रहेगी। जिसका प्रारंभ 09 अप्रैल से होकर 17 अप्रैल को समाप्त होगा। वहीं 16 अप्रैल को दुर्गा अष्टमी और 17 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी।

चैत्र नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त:-

चैत्र नवरात्रि 09 अप्रैल से शुरू हो रही है। ऐसे में घटस्थापना का दो मुहूर्त बताया गया है। जिसमें सुबह में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 06 बजकर 22 मिनट से लेकर 10 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। वहीं दूसरा अभिजीत मुहूर्त है जो सुबह 11 बजकर 57 मिनट से लेकर 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। इन दोनों मुहूर्त में लोग कलश स्थापना कर सकते है।

देखें चैत्र नवरा​त्रि कैलेंडर:-

 

Chaitra Navratri 2024 Date

1. 9 अप्रैल 2024 को मां शैलपुत्री की पूजा
2. 10 अप्रैल 2024 को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
3. 11 अप्रैल 2024 को मां चंद्रघंटा की पूजा
4. 12 अप्रैल 2024 को मां कुष्मांडा की पूजा
5. 13 अप्रैल 2024 को मां स्कंदमाता की पूजा
6. 14 अप्रैल मां 2024 को मां कात्यायनी की पूजा/षष्ठी पूजा
7. 15 अप्रैल 2024 को मां कालरात्रि की पूजा
8. 16 अप्रैल 2024 को मां महागौरी की पूजा/ दुर्गा अष्टमी
9. 17 अप्रैल 2024 को मां सिद्धिदात्री की पूजा/राम नवमी

यह भी देखें:- Anupam Kher Birthday: ‘हम आपके हैं कौन’ शूटिंग के दौरान इस गंभीर बीमारी से जुझ रहे थे अनुपम खेर, जानें उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से