Sudha Murty Rajyasabha: इन्फोसिस की अध्यक्ष सुधा मूर्ति को अब राज्यसभा के लिए मानोनीत किया गया है। जिसकी जानकारी खुद एम मोदी ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर शेयर की है, ट्वीट कर उन्होंने लिखा हमारी ‘नारी शक्ति’ का एक मजबूत प्रमाण है। यह दर्शाता है कि महिलाएं हमारे देश के भविष्य को बनाने में कितनी मजबूत और सक्षम हैं। उनके संसदीय कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। सभी लोग अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।
पीएम मोदी ने दी जमकर बधाई
पीएम मोदी ने ये जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह बधाई दे रहे हैं। मुझे बहुत खुशी हुई कि भारत के राष्ट्रपति महोदय ने सुधा मूर्ति जी को राज्यसभा के लिए नामित किया है। समाज सेवा, दान और शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान बहुत बड़ा और प्रेरक रहा है। राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी ‘नारी शक्ति’ का एक मजबूत प्रमाण है, जो यह दर्शाता है कि महिलाएं हमारे देश के भविष्य को बनाने में कितनी मजबूत और सक्षम हैं। उनके संसदीय कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
I am delighted that the President of India has nominated @SmtSudhaMurty Ji to the Rajya Sabha. Sudha Ji’s contributions to diverse fields including social work, philanthropy and education have been immense and inspiring. Her presence in the Rajya Sabha is a powerful testament to… pic.twitter.com/lL2b0nVZ8F
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2024
आखिर कौन हैं सुधा मूर्ति
आपको बता दें कि सुधा मूर्ति एक फेमस सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका हैं। सुधा मूर्ति ने आठ उपन्यास लिखे हैं। ये भारत की पहली और सबसे बड़ी ऑटो इंजीनियरिंग और लोकोमोटिव कंपनी टेल्को में काम करने वाली महिला इंजीनियर भी है। सुधा मूर्ति संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी हैं। इनके दो बच्चे हैं, इनकी बेटी ब्रिटेन में रहती है और वह एक फैशन डिज़ाइनर है।
यह भी पढ़े: PM’s visit to Assam: पीएम मोदी का दो दिवसीय असम दौरा आज से शुरू, 18 हजार करोड़ की देंगे सौगात
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें