Modi visited Mahakal: वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। भरतपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। गौरतलब है कि 28 किलोमीटर लंबा रोड शो किया गया। इसके बाद पीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह 45वां काशी दौरा है।
काशी में प्रधानमंत्री भक्तिमय रूप में दिखे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। यहां वे भक्तिमय रूप में नजर आए। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रोच्चार के साथ बाबा विश्वनाथ की पूजा की। उनके साथ उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ भी ठहरे हुए थे। काशी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है और वह लगातार तीसरी बार काशी से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उनके नाम की घोषणा के बाद यह पहला काशी दौरा है।
Prayed at the Kashi Vishwanath Temple. Har Har Mahadev! pic.twitter.com/sDeJIDioYF
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2024
प्रधानमंत्री ने यहां 28 किलोमीटर लंबा रोड शो किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान भरतपुर से दिरेका तक रोड शो किया। उनका रोड शो 28 किमी लंबा था और इसमें हजारों लोग शामिल हुए थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के रोड शो में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार 9 मार्च को चार राज्यों का दौरा किया। पीएम मोदी पहले अरुणाचल, असम, पश्चिम बंगाल, उत्तर-पूर्वी जिला सिलीगुड़ी और अब अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी काशी को बड़ा तोहफा दे सकते हैं।
पीएम मोदी ने लाचित बोरफुकन की प्रतिमा का अनावरण किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज असम का दौरा किया। यहां उन्होंने असम के जोरहाट में ‘अहोम जनरल’ लाचित बोरफुकन की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाय बागान भी गए। इस दौरान उन्होंने असम के विश्व प्रसिद्ध चाय बागानों का दौरा किया और चाय श्रमिकों की कड़ी मेहनत की सराहना की।
यह भी पढ़े: Arun Goel: जानिए कौन हैं अरुण गोयल? चुनाव आयोग से इस्तीफा देने वाले अधिकारी…