Hanuman OTT Release

Hanuman OTT Release: अब घर बैठे ओटीटी पर देखें ‘हनुमान’ फिल्म, जाने कहा और कब देखें

Hanuman OTT Release: फिल्म ‘हनुमान’ जिसने ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी, जिसका क्रेज अभी भी फैंस के सर चढ़ा हुआ है। बता दें कि ये फिल्म शुक्रवार, 12 जनवरी को रिलीज हुई थी और इसे प्रशांत वर्मा द्वारा डायरेक्ट किया गया था। फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है देश में 200 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। अब ये फिल्म ‘हनुमान’ ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को जितनी बार देखें उतना कम है इसलिए फिल्म अब ओटीटी रिलीज़ पर उपलब्ध होने वाली है।

इस दिन होगी फिल्म हनुमान ओटीटी रिलीज

फिल्म ‘हनुमान’ की ओटीटी रिलीज का सभी इंतज़ार कर रहे थे, ऐसे में अब ये कन्फर्म कर दिया है कि फिल्म जियो सिनेमा पर हिंदी वर्जन में 16 मार्च को रिलीज़ कर दी जाएगी। जिसके बाद इस फिल्म को आप कभी भी देख सकेंगे, साथ ही इस दिन हिंदी वर्जन में वलर्ड टेलीविजन प्रीमियर भी लॉन्च होगी। फिल्म ने राम मंदिर के उद्घाटन के समय 2.66 करोड़ रुपये दान किए थे।

ऐसी है फिल्म हनुमान

फिल्म ‘हनुमान’ एक बहुत अच्छी फिल्म है। क्यूंकि इसकी रेटिंग जबरदस्त है, बता दें कि फिल्म में तेजा ने हनुमंत का किरदार निभाया है, जिसमें उन्हें कुछ सुपरपॉवर मिलते हैं। साथ ही फिल्म बहुत इंटरस्टिंग फैक्ट्स भी बताए गए है, फिल्म में जबरदस्त VFX इस्तेमाल किए गए है। फिल्म हर तरह से जबरदस्त है और आपके देखने के लिए परफेक्ट है।

वेंकट कुमार जेट्टी ने प्रोड्यूस की फिल्म

फिल्म ‘हनुमान’ को वेंकट कुमार जेट्टी ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर और वरलक्ष्मी शरथकुमार ने लीड रोल प्ले किया है। साथ इस फिल्म और भी स्टार्स मौजूद है जिन्होंने कमाल के किरदार निभाए है। वहीं विनय राय और राज दीपक शेट्टी भी फिल्म का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़े: ELVISH – MAXTERN FIGHT: एल्विश ने कहा- मैक्सटर्न द्वारा मेरे परिवार को जिंदा जलाने की धमकी देने के बाद मैंने…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें