Haryana News: हिसार में वैज्ञानिक ने अपनी 8 वर्षीय बेटी की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। जिसके बाद वैज्ञानिक ने भी आत्महत्या कर ली है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची गई। मोबाइल फोरेंसिक साइंस यूनिट ने घटना स्थल की जांच की है। अब पुलिस मामले की जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है
यह भी पढ़े: ऑस्कर अवॉर्ड 2024 रहा ओपेनहाइमर के नाम, किलियन मर्फी बेस्ट एक्टर, देखें लिस्ट
वैज्ञानिक और बेटी का शव मिला
लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज हिसार में रविवार शाम को वैज्ञानिक और बेटी का शव बरामद हुआ है। वैज्ञानिक पत्नी को बताकर गया था कि वो स्कूटी से बेटी के साथ घूमने जा रहे है। लेकिन जब देर तक अपने क्वार्टर पर वापस नहीं लौटे तो पत्नी यूनिवर्सिटी कैंपस में खोजने के लिए गई।
यह भी पढ़े: गुजरात में अवैध दरगाह और 2 मंदिरों पर बुल्डोजर एक्शन, रात में 2 बजे हटवाया
पत्नी ने गार्ड को कुंडी बंद होने की बताई
इस दौरान वैज्ञानिक संदीप की स्कूटी डिपार्टमेंट ऑफ वेटरनरी सर्जरी और रेडियोलॉजी ऑफिस के बाहर खड़ी दिखाई दी। तो पत्नी ने ऑफिस में जाकर देखा, जहां कुंडी अंदर से बंद थी। संदीप की पत्नी ने सिक्योरिटी गार्ड को कुंडी बंद होने की सूचना दी। जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी बोले- परिवारवादी लोग नरेन्द्र मोदी को लगातार गाली दे रहे…
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात
पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दोनों बाप-बेटी खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे। जहां मामला गंभीर होने के चलते एसपी, डीसएपी और रजिस्ट्रार मौके पर पहुंच गए। मोबाइल फोरेंसिक साइंस यूनिट को जांच के लिए बुलाया गया। मृतक साइंटिस्ट संदीप गोयल साल 2016 में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हुए थे। वे नरवाना के रहने वाले थे।