Vande Bharat Express

Vande Bharat Express: पीएम मोदी 12 मार्च को अहमदाबाद में 10 नई वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी, 85 हजार करोड़ की रेलवे प्रोजेक्ट्स करेंगे शुरूआत

Vande Bharat Express। अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च, मंगलवार को अहमदाबाद (Vande Bharat Express)से मुंबई के बीच एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत करने जा रहे है। इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले साल 2022 में गांधीनगर से मुंबई के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत की थी। इसके बाद रेलवे की तरफ अहमदाबाद से मुंबई की स्पीड बढ़ाने के​ लिए पिछले काफी समय से काम किया जा रहा था। इतना ही नहीं वंदे भारत के सुरक्षित रूट के लिए पूरे कॉरीडोर पर बीम बैरियर लगाया गया है। दरअसल अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली यह ट्रेन लोगों से काफी भरी रहती ​थी। जिसकी वजह से काफी समय से एक और नई ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी। इन्हीं वजहों को देखते हुए पीएम मोदी अहमदाबाद-मुंबई के​ लिए एक और वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत कर रहे है।

पीएम मोदी 10 वंदेभारत को दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Bharat Express

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री गुजरात दौरे के दौरान 12 मार्च को अहमदाबाद से मुंबई के बीच दूसरी नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन का लेटेस्ट कलर मॉडल ऑरेंज रखा गया है। इतना ही नहीं इस अवसर पर पीएम मोदी 10 नई और वंदे भारत रेलगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी वीडियो लिंक के माध्यम से सभी 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखांएगे। जिसमें अहमदाबाद-मुम्‍बई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम, पटना-लखनऊ,लखनऊ-देहरादून,मैसूर-डॉ. एमजीआर सेंट्रल चेन्‍नई,पुरी-विशाखापट्टनम, रांची-वाराणसी,खजुराहो-दिल्‍ली निजामुद्दीन और कलबुरगी-सर एम विश्‍वेश्‍वरैया टर्मिनल बेंगलुरु ट्रेन शामिल है।

अहमदाबाद-मुंबई वंदे भारत की टाइमिंग

अहमदाबाद-मुंबई वंदे भारत ट्रेन रविवार को छोड़कर हर दिन चलाई जाएगी। अहमदाबाद-मुंबई वंदे भारत में 16 कोच बनाए गए है और यह ट्रेन सूरत, वडोदरा,वापी और बोरीवाली जैसे मुख्य स्टेशनों पर रूकेगी। इसके अलावा अहमदाबाद-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो यह प्रतिदिन सुबह 6.10 बजे अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। जो सभी प्रमुख स्टेशनों पर रूकते हुए 11.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। वहीं दिन में 3.55 पर मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी जो रात में 9.25 पर अहमदाबाद पहुंचेगी।

पीएम मोदी 85 हजार करोड़ की रेलवे प्रोजेक्ट्स की करेंगे शुरूआत

Vande Bharat Express

पीएम मोदी 12 मार्च को गुजरात के अहमदाबाद में एक समारोह में 85 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा करीबन 6000 रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह समारोह लगभग 764 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्टेशनों पर 10 हजार डिजिटल स्क्रीन लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी इलेक्ट्रिफाइड सेक्शन,रेलवे कारखाना,मल्टी-ट्रैकिंग,रेलवे गुड्स शेड,लोको शेड,वर्कशॉप और कोचिंग डिपो के विकास से जुड़ी कई ​परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पण करेंगे। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर 50 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र,51 गति शक्ति मल्टी-मोडल कार्गो टर्मिनल, 80 खंडों में 1045 रूट किमी ऑटोमेटिक सिग्नलिंग,35 रेल कोच रेस्तरां ,देशभर में फैले 1500 से अधिक वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

यह भी पढ़े: YOGI ON RAVI KISHAN: ‘रवि किशन जी सदन को पचा गए’, मुस्कुराते हुए CM योगी ने MP पर कसा तंज…