PM Modi Bharat Shakti: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज, मंगलवार को राजस्थान दौरे के दौरान पोखरण (PM Modi Bharat Shakti) मे आयोजित ‘भारत शक्ति 2024’ युद्धाभ्यास के गवाह बनें। पीएम मोदी ने 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के साथ त्रि-सेवा अभ्यास ‘भारत शक्ति’ देखा। भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने त्रि-सेवा अभ्यास देखने आए सभी लोगों का स्वागत किया। इस खास अवसर पर पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले कुछ वर्षो में हम दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेंगे और भारत का सैन्य सामर्थ्य एक नई ऊंचाई पर होगा।
क्या है ‘भारत शक्ति-2024’ युद्धाभ्यास:-
#WATCH | Rajasthan | Prime Minister Narendra Modi, along with delegates from more than 30 countries, witnesses exercise “Bharat Shakti” at the Pokhran field firing range in Jaisalmer. pic.twitter.com/33u8BewMQU
— ANI (@ANI) March 12, 2024
राजस्थान के पोखरण में ‘भारत शक्ति’ युद्धाभ्यास में स्वदेश विकसित हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्मों की श्रृंखला प्रदर्शित की गई। यह प्रदर्शन देश की आत्मानिर्भारता पहल पर आधारित था। इसमें वायु, समुद्र,जमीन और अंतरिक्ष डोमेन में खतरों का मुकाबला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की एकीकृत परिचालन क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाले मल्टी डोमेन ऑपरेशन का प्रदर्शन किया गया।
#WATCH | Rajasthan | Prime Minister Narendra Modi, along with delegates from more than 30 countries, witnesses exercise “Bharat Shakti” at the Pokhran field firing range in Jaisalmer. pic.twitter.com/4nAbuQMeWr
— ANI (@ANI) March 12, 2024
इस अभ्यास में टी-90 (आईएम) टैंक, धनुष और सारंग गन सिस्टम, रोबोटिक म्यूल्स, एडवांस हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच),मानव रहित हवाई वाहनों की एक श्रृंखला,आकाश हथियार सिस्टम और लॉजिस्टिक्स ड्रोन जैसे प्रमुख उपकरण और हथियारों को शामिल किया गया। इस अभ्यास के दौरान दिखाया गया कि भारतीय सुरक्षा बल किसी भी खतरें से मुकाबला करने के लिए कितना सक्षम और मजबूत हैं। वहीं भारतीय सेना ने उन्नत जमीनी युद्ध और हवाई निगरानी क्षमताओं का प्रदर्शन भी किया।
चारों दिशाओं में गूंजता ये विजय घोष, नए भारत का आह्वान:-
पीएम मोदी ने ‘भारत शक्ति-2024’ युद्धाभ्यास कार्यक्रम में कहा कि आज पोखरण एक बार फिर आत्मनिर्भर, भारत के आत्मविश्वास और आत्मगौरव की त्रिवेणी का साक्षी बना है। यह वही पोखरण है तो भारत की परमाणु शक्ति का साक्षी रहा और आज हम यहीं पर स्वदेशीकरण से सशक्तिकरण की ताकत भी देख रहे है। उन्होंने आगे कहा कि आज हमने तीनों सेनाओं के जो पराक्रम का दृश्य देखा है वह अद्भुत है। आसमान में गर्जना, जमीन पर जांबाजी और चारों दिशाओं में गुंजता यह विजय घोष नए भारत का आह्वान है।
आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भारत एक और कदम:-
#WATCH | At the Exercise Bharat Shakti in Pokhran, Rajasthan, Prime Minister Narendra Modi says “Yesterday, we conducted the first successful flight test of an indigenously developed Agni-5 missile with MIRV technology. Very few countries in the world have this advanced… pic.twitter.com/31pA0f9wE6
— ANI (@ANI) March 12, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में हमने देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई बड़े कदम उठाए है। हमने MSME स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित किया साथ ही नीति-विषयक में सुधार और रिफॉर्म्स किए। आज तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरीडोर बन रहे है। अभी तक इनमें 7 हजार करोड़ से भी ज्यादा का निवेश हो चुका है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कल हमने MIRV तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से निर्मित अग्नि -5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया और आज हमने पोखरण में सेना ने स्वदेशी हथियारों की ताकत दिखाई। यह रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश का एक ओर बड़ा कदम है।
यह भी पढ़े:- PM Modi ने साबरमती आश्रम पुनर्विकास परियोजना की रखी नींव, बापू को किया याद