Delhi Vada Pav Girl: सोशल मीडिया आए दिन कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिसे देख कभी हैरानी होती है तो कुछ बहुत इमोशनल होती है। अब हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यह एक लड़की को फूट-फूटकर रो रही है। बता दें कि इस लड़की को ‘वड़ा पाव गर्ल’ के नाम से जाना जाता है। इसका नाम चंद्रिका गेरा दीक्षित है जो फुटपाथ पर स्टॉल लगाकर मुंबई की फेमस फूड वड़ा पाव बेचती है। इनका वड़ा पाव काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वायरल वीडियो को फूडवॉल्स नामक इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि गर्ल रोते हुए वड़ा पाव बेच रही है। इस दौरान वह कुछ शिकायत भी कर रही है। वीडियो में वह कहती है कि उनकी स्टॉल को बंद करवाने के लिए एमसीडी वाले उनके पीछे पड़े है। मैं इन्हें समय पर पैसे दे भी रही हूं लेकिन यह मेरा स्टॉल फिर भी बंद करना चाह रहे हैं। वह किसी से फ़ोन पर इस समयस्या को लेकर मदद मांग रही है।
‘Paiso ka khel hai’: Delhi’s Vada Pav Girl breaks into tears after cart closure threats. Watch viral videos!
Delhi’s Vada Pav Girl Chandrika Gera Dixit broke into tears in viral videos alleging threats from MCD officials and Delhi Police to shut down her cart. pic.twitter.com/CrNqT4FlxL
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) March 13, 2024
यूजर्स ने दिया वीडियो पर रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही यूजर्स इसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं, साथ ही वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा की एमसीडी से स्टॉल के लिए अनुमति मांगने की सलाह दी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा यह किसी पुरुष या महिला का सवाल नहीं है। यह फूड स्टॉल सरकारी जमीन पर एक तरह से कब्जा है। आपको लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है, साथ ही बताया कि लाइसेंस की कीमत बेहद ज्यादा होती है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें