Amitabh Bachchan Hospitalized

Amitabh Bachchan Hospitalized: 81 साल की उम्र में​ बिग बी की हुई एंजियोप्लास्टी,पैर में खून का जम गया था थक्का

Amitabh Bachchan Hospitalized: बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Hospitalized) की आज,   शु​क्रवार सुबह अचानक से सांस लेने मे त​कलीफ की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बिग बी की एंजियोप्लास्टी की गई। जानकारी के अनुसार उनके पैर में खून का थक्का जम गया था। आज सुबह 6 बजें भारी सिक्योरिटी के बीच हॉस्पिटल लाया गया था।

इसी बीच में अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि आपका हमेशा आभार। इस पोस्ट के बाद से कयास लगाए जा रहे है अपनी सर्जरी होने के बाद अमिताभ ने अपने फैंस और शुभचिंतकों के प्रति आभार जताया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि किस पैर की सर्जरी हुई है।

सेट पर पैस की कट गई थी नस :-

जानकारी के अनुसार 2022 में कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग के दौरान मेटल के टुकड़े से अमिताभ बच्चन के पैर की नस कट गई थी। जिसकी वजह से उनका काफी खून बहा था। ​इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा जनवरी 2024 में अमिताभ बच्चन की कलाई की सर्जरी हुई थी। जिसके बारे में उन्होंने अपने ब्लॉग में ​भी लिखा था। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की थी। जिसमें वह अक्षय कुमार को चोट दिखा रहे है।

चिंतित हो उठे थे उनके फैन्स :-

Amitabh Bachchan Hospitalized

बिग के पोस्ट करने के बाद उनके कई फैंस ने उनके प्रति अपनी चिंता जाहिर की। सभी फैंस उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे है। एक फैंन से उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि आप जल्द ठीक हों। वहीं एक फैंस ने कहा कि एंजियोप्लास्टी के बाद आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना सर।। वहीं एक फैंस ने कहा कि आपके स्वस्थ होने के संबंध में जल्द ही अगले ट्वीट का इंतजार कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन वर्कफ्रंट :-

अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी उनके पास 4 बड़ी फिल्में है। जिसमें फिल्म कल्कि जिसमें उनके साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन नजर आने वाले है। वहीं फिल्म थलाइवर में अमिताभ बच्चन रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। खबरों की माने तो इस फिल्म में बिग बी नेगेटिव रोल में नजर आने वाले है। इसके अलावा ब्रह्मास्त्र पार्ट-2 में वह गुरू जी के किरदार में नजर आएंगे।

यह भी देखें:- Elvish Yadav Video: फैंस की ट्रोलिंग पर एल्विश यादव ने दिया जवाब, बोले सनातन धर्म पर हजार मुनव्वर कुर्बान