Amalaki Ekadashi 2024 Date: हिंदू धर्म में जिस तरह अमावस्या और पूर्णिमा का महत्व (Amalaki Ekadashi 2024 Date) माना जाता है। उसी तरह धार्मिक दृष्टिकोण से एकादशी का व्रत भी खास और महत्वपूर्ण माना गया है। एकादशी का व्रत भगवान विष्णु का समर्पित माना जाता है। मान्यता है कि एकादशी के दिन विधि विधान से भगवान विष्णु की आराधना करने से जीवन में सुख समृद्धि और आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। कहा जाता है कि आमलकी एकादशी का व्रत करना सौ यज्ञ करने के समान होता है। इस दिन विशेष रूप से आंवले की पूजा की जाती है। साथ ही शास्त्रों में इस दिन आंवले से जुड़े उपायों के बारे में भी वर्णन किया गया है। ऐसे में आइए जानते है कब है आमलकी एकादशी और क्या है इससे जुड़े आवंले के उपाय :—
20 या 21 मार्च कब है आमलकी एकादशी:-
सभी एकादशियों में आमलकी एकादशी का विशेष महत्व है। हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आमलकी एकादशी मनाई जाती है। इसे रंगभरी एकादशी भी कहते है। इस साल आमलकी एकादशी 20 मार्च को मनाया जा रहा है। फाल्गुन शुक्ल एकादशी तिथि की शुरूआत 20 मार्च 2024 की सुबह 12 बजकर 21 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 21 मार्च 2024 की सुबह 02 बजकर 22 पर समाप्त होगा।
वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त 20 मार्च की सुबह 06 बजकर 25 मिनट से लेकर 09 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु के साथ आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है। मान्यता है कि आंवले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है और श्रीहरि को आंवले अतिप्रिय है। कहा जाता है कि आमलकी का व्रत करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। वहीं इस दिन आंवले का पेड़ लगाना बेहद शुभ माना जाता है।
एकादशी पर करें आंवले से जुड़े ये उपाय:-
1. अगर पति पत्नि अपने जीवन में खुशहाली चाहते है तो आमलकी एकादशी का व्रत रखें और साथ ही दोनो साथ में आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी पूजा करें।
2. संतान प्राप्ति के लिए आमलकी एकादशी के दिन व्रत करके भगवान विष्णु की पूजा करे। फिर प्रसाद के रूप में मीठे आंवले का भोग लगाए। इसके बाद 5 या 11 बच्चों आंवले का मुरब्बा या आंवले की टॉफी खिलाएंं। माना जाता है कि इस उपाय को करने से संतान की प्राप्ति होती हैं
3. जिन लोगों के विवाह में बाधा आ रही है उन लोगों को आमलकी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को आंवला अर्पित करना चाहिए। इससे विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाती है।
4.अच्छी नौकरी के लिए आमलकी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा कर आंवले का भोग लगाए और साथ ही ओम दामोदराय नमः मंत्रों का जाप करें।
यह भी पढ़ें:- Amitabh Bachchan Hospitalized: 81 साल की उम्र में बिग बी की हुई एंजियोप्लास्टी,पैर में खून का जम गया था थक्का