Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Date

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Date: राजस्थान की 25 सीटों पर दो चरणों में होगा मतदान, 19 और 26 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Date: भारत निर्वाचन आयोग ने आज,शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 (Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Date) की तारीखों का एलान कर दिया है। इस बार लो​कसभा चुनाव 7 चरणों में पूरे किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने आज हुए प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि देश में आम चुनाव 19 अप्रैल 2024 से लेकर 1 जून 2024 के बीच सात चरणों में पूरे किए जाएंगे। वहीं वोटों की गिनती 4 जून को होगी। बता दें कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही देश में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गई है।

इस बार लोकसभा चुनाव में राजस्थान के पहले चरण में उत्तरी और पूर्वी राजस्थान में, जबकि दूसरे चरण में पश्चिमी और दक्षिणी राजस्थान में चुनाव होंगे। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मिले वोटों के आधार पर पहले चरण में कांग्रेस और दूसरे चरण में भाजपा मजबूत स्थिति में नजर आती है। पहले चरण में जिन 12 सीटों पर मतदान होना है उनमें 7 सीटों पर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा वोट मिले थे, जबकि दूसरे चरण की 13 में से 9 सीटों पर भाजपा मजबूत रही। आइए जानते है विस्तार से :—

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 होगा दो चरणों में:-

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Date

राजस्थान में 25 सीटों के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। पहले चरण में उत्तरी और पूर्वी राजस्थान की 12 सीटों के लिए, जबकि दूसरे चरण में पश्चिमी और दक्षिणी राजस्थान की 13 सीटों के लिए मतदान होगा।

1. पहले चरण में मतदान बीकानेर, चुरू,जयपुर ग्रामीण,जयपुर सिटी,करौली-धौलपुर, नागौर, दौसा, भरतपुर,अलवर,गंगानगर, झुंझुनू और सीकर में होगा।

अधिसूचना- 20 मार्च
नामांकन की अंतिम तारीख- 27 मार्च
नामांकन की जांच- 28 मार्च
नामवापसी- 30 मार्च तक
मतदान- 19 अप्रैल
मतगणना- 4 जून

2. वहीं दूसरे चरण में मतदान टोंक-सवाईमाधोपुर, पाली, अजमेर, जोधपुर, जालोर, बाड़मेर, उदयपुर, झालावाड़-बारां, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और राजसमंद में होगा ।

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Date

अधिसूचना- 28 मार्च
नामांकन की अंतिम तारीख- 4 अप्रैल
नामांकन की जांच- 5 अप्रैल
नामवापसी- 8 अप्रैल तक
मतदान- 26 अप्रैल
मतगणना- 4 जून

5.32 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Date

निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए सिर्फ राजस्थान में 5.32 करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें से 15 लाख पहली बार मतदान करने जा रहे है। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने  यह भी बताया कि इस बार महिला मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन का प्रतिशत पुरूषों के तुलना में ज्यादा रहा है। उन्होंने बताया कि 2019 से अभी तक 22.54 लाख से अधिक महिला मतदाताओं को सूची में शामिल किया गया है।

विधानसभा चुनाव में कहां किसे मिले ज्यादा वोट

भाजपा- जयपुर, चूरू, दौसा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, पाली, राजसमंद,उदयपुर।

कांग्रेस- जयपुर ग्रामीण, जालौर, झुंझुनू, करौली-धौलपुर, नागौर, सीकर, टोंक- सवाई माधोपुर, श्रीगंगानगर, अलवर, बांसवाड़ा और बाड़मेर।

दूसरे चरण में ज्यादा दिग्गज दांव पर

अब तक घोषित प्रत्याशियों के अनुसार दूसरे चरण में ज्यादा दिग्गज दांव पर लगे हैं। पहले चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों अर्जुनराम मेघवाल औऱ भूपेंद्र यादव की सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी और वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह के भाग्य का फैसला होगा।

बागीदौरा में उपचुनाव 26 अप्रैल को

कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय के कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन करने और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने से खाली हुई बागीदौरा सीट पर 26 अप्रैल को चुनाव होंगा। इस सीट पर मतगणना लोकसभा चुनाव की मतगणना के साथ 4 जून को ही होगी। विधानसभा चुनाव के बाद यह दूसरा उपचुनाव होगा। इससे पहले करणपुर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रूबी कुन्नर ने भाजपा प्रत्याशी मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को हराया था। सुरेंद्रपाल सिंह को भाजपा ने उपचुनाव जीतने से पहले ही मंत्री बना दिया था।

8 सीटों पर मुकाबला तय

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Date

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा ने अब तक एक-एक लिस्ट जारी की है। भाजपा ने 15 सीटों पर, जबकि कांग्रेस ने 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इनमें 8 सीटें ऐसी हैं जहां दोनों दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने तीनों केंद्रीय मंत्रियों जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को जोधपुर, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बीकानेर और केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी को बाड़मेर से फिर मैदान में उतारा है। इनके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कोटा-बूंदी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को अलवर से टिकट दिया है। इसी तरह कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से जबकि पूर्व डीजीपी और मौजूदा विधायक हरीश मीना को टोंक-सवाईमाधोपुर सीट से चुनाव में उतारा है।

दलबदलुओं को टिकट

भाजपा ने अपने मौजूदा चूरू सांसद राहुल कस्वां का टिकट काट दिया था, इस पर कस्वां ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया और कांग्रेस ने उन्हे चूरू से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसी तरह कांग्रेस के बड़े आदिवासी चेहरे पूर्वमंत्री और बागीदौरा सीट से विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। भाजपा ने कुछ दिनों बाद मालवीय को डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसी तरह विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में आई ज्योति मिर्धा को भी नागौर लोकसभा सीट से भाजपा का टिकट मिल गया।

दो चुनावों से कांग्रेस को जीत की तलाश

पिछले दो लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटों पर चुनाव हार चुकी कांग्रेस को इस बार जीत की तलाश है। 2014 में भाजपा ने सभी 25 सीटें जीती था जबकि 2019 में भाजपा ने 24 और एक सीट उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानि आरएलपी ने जीती थी। आरएलपी इस बार एनडीए से अलग हो चुकी है।

यह भी पढ़े:- Lok Sabha Election 2024 की तारीखों का एलान, चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होगें साथ, जानें डिटेल्स