PM MODI ON SHAKTI: मैं ‘शक्ति’ के लिए मर जाऊंगा, “शक्ति” के खिलाफ बोलने वालों की चुनौती मुझे स्वीकार…
PM MODI ON SHAKTI: मुंबई। कांग्रेस शासित प्रदेश तेलंगाना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) ने ‘शक्ति’ के मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन (PM MODI ON SHAKTI) INDI को घेरा है। जगतियाल में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ने ‘शक्ति’ को नष्ट करने के लिए एक चुनावी घोषणापत्र की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि शक्ति के खिलाफ बोलने वालों की चुनौती स्वीकार है। महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वह शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं।
उन लोगों की चुनौती स्वीकार, जो शक्ति के खिलाफ आवाज उठा रहे
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, ‘इंडी अलायंस ने कल मुंबई में एक रैली आयोजित (PM MODI ON SHAKTI) की। उन्होंने ऐलान किया है कि उनकी लड़ाई ‘शक्ति’ के खिलाफ है। मेरे लिए हर बेटी, हर मां, हर बहन शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों की चुनौती स्वीकार करता हूं जो शक्ति के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। मैं ‘शक्ति’ के लिए अपनी जान देने को तैयार हूं।’
#WATCH | Telangana: During his public address in Jagtial, PM Modi says, "Can someone talk about the destruction of 'Shakti'?…We dedicated the success of the Chandrayaan mission by naming the point where Chandrayaan landed as 'Shiv Shakti'…The fight is between those who want… pic.twitter.com/VJKksQtM2W
— ANI (@ANI) March 18, 2024
चुनावी लड़ाई में उतार चुकी हैं सारी पार्टियां
देश भर में लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान भी चुनाव आयोग (PM MODI ON SHAKTI) ने कर दिया है। इसके बाद सारे राजनैतिक दल अपने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने कि जल्दी में हैं। इसी को लेकर चुनावी रैलियाँ और जनसम्पर्क के लिए सभी दलों के नेता यात्राएं कर रहे हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर इंडी गठबंध के नेताओं का मजमा मुंबई में रखे समापन समारोह में लगा था। उसी कार्यक्रम में दिये भाषणों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात कही।
इंडी एलायंस की लड़ाई शक्ति के खिलाफ
उन्होंने कहा, ‘कल मुंबई में इंडी अलायंस की रैली थी। चुनाव की घोषणा (PM MODI ON SHAKTI) के बाद यह INDI गठबंधन की पहली रैली थी और उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण थी। उस रैली में उन्होंने अपना घोषणापत्र जारी किया और उनके घोषणापत्र में घोषणा की गई है कि मेरी (इंडी एलायंस) लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। पीएम मोदी ने कहा, मेरे लिए हर मां शक्ति का रूप है, हर बेटी शक्ति का रूप है। मैं उन्हें शक्ति के रूप में पूजता हूं और शक्ति का स्वरूप इन मां-बहनों की रक्षा के लिए मैं अपनी जान जोखिम में डाल दूंगा।
"हिंदू धर्म में शक्ति"
Mr @RahulGandhi these were your exact words.
It's you who are trying to find an escape after getting badly exposed and trying to find excuses.
Your truth is once again infront of all & now you won't be able to hide it! https://t.co/f24L8nJ75R pic.twitter.com/rcl6YRG4hm
— Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) March 18, 2024
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के समय शक्ति की बात कही। वहीं से ये पूरा मुद्दा बनकर तैयार हुआ। इसमें राहुल गांधी ने कहा, हिन्दू धर्म में एक शब्द होता है, शक्ति, हम शक्ति से लड़ रहे हैं।” हालांकि बयान में इसके आगे – पीछे की बातों को काट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। राहुल गांधी ने इसके बाद अपनी बात में मोदी की शक्ति की बात भी कही। इसके बाद शक्ति पर विवाद और हिन्दू धर्म की शक्ति पर विवाद शुरू हुआ जिस पर पीएम मोदी का बयान भी आया।
यह भी देखें: KAJAL HINDUSTANI: “मेरा नाम काजल हिंदुस्तानी है और इसलिए मैं हिंदुओं के लिए लड़ना जारी रखूंगी”