DGP BROTHERS: देश के पुलिस इतिहास में पहली बार दो चचेरे भाई डी.जी.पी.
DGP BROTHERS: गुजरात। घर में किसी भी व्यक्ति की सरकारी नौकरी लग जाए तो खुशी की कोई सीमा नहीं रहती और अगर नौकरी पुलिस में लग जाए तो खुशी के साथ गर्व भी जुड़ जाता है। भारत के पुलिस इतिहास में शायद यह पहली घटना होगी कि दो चचेरे भाई और दोनों अलग-अलग (DGP BROTHERS) राज्यों के डीजीपी हैं। पिछले एक साल से गुजरात के डीजीपी पद पर कार्यरत 1989 बैच के आईपीएस विकास सहाय आईपीएस के बड़े भाई विवेक सहाय आईपीएस को पश्चिम बंगाल का डीजीपी बनाया गया है।
परिवार में खुशियाँ, सब दे रहे बधाइयाँ
यहां बता दें कि सहाय परिवार के तीन चचेरे भाइयों में विवेक और विकास आईपीएस (DGP BROTHERS) हैं। जबकि सबसे छोटे भाई विक्रम सहाय 1992 बैच के आईआरएस हैं। पूरे परिवार में इस समय खुशियों का माहौल है। वजह साफ है कि परिवार में गर्व बढ़ाने के लिए बेटों ने नाम कमाया है। दोनों भाइयों के लिए तो ये पल है ही खुशी और गर्व का परंतु अब इनको देख कर बाकी लोग भी ऐसी ही कामनाएँ कर रहे हैं और अब इनका नाम उदाहरण के तौर पर लिया जा रहा है।
देश भर में कमा रहे हैं नाम
मूल रूप से बिहार के रहने वाले सहाय बंधुओं में सबसे बड़े पश्चिम बंगाल (DGP BROTHERS) कैडर के 1988 बैच के आईपीएस विवेक सहाय हैं। जबकि उनसे छोटे विकास सहाय गुजरात कैडर के 1989 बैच के आईपीएस हैं। विवेक सहाय को पश्चिम बंगाल का डीजीपी घोषित किये जाने पर विकास सहाय को बधाइयां देने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। यह पहली बार है कि दो चचेरे भाई एक साथ अलग-अलग राज्यों में डीजीपी के पद पर कार्यरत हैं। यह घटना सहाय परिवार के लिए सबसे बड़ी खुशी लेकर आई है। मई-2024 के अंत में रिटायर हो रहे विवेक सहाय को पश्चिम बंगाल का पुलिस प्रमुख बनाया गया है।
यह भी देखें: PM MODI ON SHAKTI: मैं ‘शक्ति’ के लिए मर जाऊंगा, “शक्ति” के खिलाफ बोलने वालों की चुनौती मुझे स्वीकार…