Liquor Policy Scam Delhi: दिल्ली। दिल्ली में शराब नीति घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की (Liquor Policy Scam Delhi) मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईडी की जांच में केजरीवाल का नाम आरोपी बीआरएस एमएलसी के. कविता से भी जुड़े हुए हैं। ईडी के मुताबिक, जांच में पता चला है कि नई एक्साइज पॉलिसी का फायदा उठाने के लिए के. कविता ने आम आदमी पार्टी के नेताओं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के साथ मिलकर साजिश रची। नई आबकारी नीति से निजी लाभ के बदले आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये पहुंचाए गए।
K Kavitha allegedly conspired with Kejriwal, Sisodia, other AAP leaders for favours in Delhi Excise policy formulation, paid Rs 100 cr, claims ED
Read @ANI Story | https://t.co/YwDHkomiA7#KKavitha #ArvindKejriwal #DelhiExcisePolicy #ED pic.twitter.com/xuJJQ2xoGL
— ANI Digital (@ani_digital) March 18, 2024
जांच में सामने आई यह बात
सूत्रों ने बताया कि ईडी की जांच में यह भी पता चला है कि साजिश के तहत नई शराब (Liquor Policy Scam Delhi)नीति में थोक विक्रेताओं के जरिए रिश्वत की रकम लगातार आप पार्टी को भेजी जा रही थी। साजिश के तहत साउथ लॉबी की ओर से करोड़ों रुपये की रिश्वत एडवांस में दी गई थी। इस नीति के जरिए शराब पर मुनाफा मार्जिन बढ़ाना और मुनाफा दोगुना करना मकसद था।
क. कविता को 15 मार्च को किया गया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी ने 15 मार्च को (Liquor Policy Scam Delhi) तेलंगाना विधान परिषद एमएलसी कविता को गिरफ्तार किया था। अदालत ने कविता को पूछताछ के लिए 23 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। अब तक ईडी ने दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई और अन्य स्थानों सहित देश भर में 245 स्थानों पर तलाशी ली है। इस मामले में अब तक आप मनीष सिसौदिया, संजय सिंह और विजय नायर समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Directorate of Enforcement (ED), Headquarters office has arrested K Kavitha on 15.03.2024 in the case of Delhi Liquor Policy Scam. The Special PMLA Court, New Delhi has remanded her for ED custodial interrogation for 7 days till 23.03.2024. A search was also conducted at the… pic.twitter.com/qOMqeQH1YN
— ANI (@ANI) March 18, 2024
ईडी के समन पर केजरीवाल आज भी नहीं हुए पेश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड में कथित अनियमितताओं (Liquor Policy Scam Delhi) से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन पर सोमवार को ईडी के सामने पेश नहीं हुए। इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) ने समन को अवैध बताया और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर केजरीवाल को निशाना बनाने और उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए ईडी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। पार्टी ने आरोप लगाया, ”समन अवैध है। बीजेपी ईडी का इस्तेमाल कर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है। ईडी ने दिल्ली में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था।
यह भी देखें: AZAM KHAN Dungarpur Case: डूंगरपुर मामले में आजम खान को 7 साल की सजा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी दिया बड़ा झटका…