loader

POLITICAL SURPRISE LOKSABHA2024: रायबरेली और मेरठ में हो सकता है इन नामों का ऐलान!

POLITICAL SURPRISE LOKSABHA2024

POLITICAL SURPRISE LOKSABHA2024: दिल्ली। बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची में उत्तर प्रदेश से 51 उम्मीदवारों (POLITICAL SURPRISE LOKSABHA2024) के नामों की घोषणा की है। अब पार्टी बाकी उम्मीदवारों को लेकर कोई बड़ा झटका दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी रायबरेली से लेकर मेरठ तक कई नए चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी में है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजेपी गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली से नूपुर शर्मा को टिकट दे सकती है, जबकि मेरठ से बीजेपी मशहूर कवि कुमार विश्वास को टिकट दे सकती है। इसके अलावा बृजभूषण शरण सिंह का टिकट भी कट सकता है।

वरुण और बृजभूषण के कट सकते हैं टिकट 

बीजेपी ने अपनी पहली सूची में कुल 195 उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिनमें से 51 यूपी से थे. बृजभूषण, वरुण गांधी, मेनका गांधी आदि का नाम न होने से कई तरह की अटकलें लगाई गईं। कहा जा रहा है कि पार्टी कई जगहों पर नए उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। वरुण और बृजभूषण के टिकट कट सकते हैं। वरुण गांधी की सीट पीलीभीत से योगी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद या संजय गंगवार (POLITICAL SURPRISE LOKSABHA2024) को मैदान में उतारा जा सकता है, जबकि कैसरगंज से बृजभूषण सिंह की जगह लेने के लिए उनकी पत्नी केतकी का नाम भी सामने आ रहा है। अगर उनकी पत्नी को टिकट नहीं मिला तो बेटे प्रतीक को भी चुनाव लड़ाया जा सकता है। बृजभूषण कई बार सांसद रह चुके हैं और उनका अपने क्षेत्र में काफी प्रभाव है। पिछले साल महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद अब पार्टी उनके टिकट रद्द कर उनके ही परिवार के किसी व्यक्ति को देने की तैयारी कर रही है।

कवि कुमार विश्वास को मेरठ सीट से

वहीं, बीजेपी मशहूर कवि कुमार विश्वास को मेरठ सीट से मैदान में उतार सकती है। कुमार विश्वास के राज्यसभा उम्मीदवार बनने की अटकलें पहले भी कई बार लगाई जा चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक, यूपी कोर कमेटी की बैठक में कुमार विश्वास (POLITICAL SURPRISE LOKSABHA2024) के नाम पर भी चर्चा हुई है और सीईसी उनके नाम पर मुहर लगा सकती है। वर्तमान में राजेंद्र अग्रवाल मेरठ से सांसद हैं। इससे पहले टीवी सीरियल रामायण का मशहूर नाम अरुण गोविल के नाम पर भी विचार किया गया था. पार्टी खासतौर पर वैश्य, ब्राह्मण और ठाकुर के कॉम्बिनेशन को देखते हुए अपने उम्मीदवार पर विचार कर रही है।

कौन लड़ेगा रायबरेली से?

यूपी की हाईप्रोफाइल सीट रायबरेली से सोनिया गांधी लगातार जीत रही हैं। हालांकि, इस बार वह स्वास्थ्य का हवाला देकर राजस्थान से राज्यसभा चले गए हैं। इसके बाद अटकलें शुरू हो गईं कि प्रियंका गांधी कांग्रेस की ओर से रायबरेली से (POLITICAL SURPRISE LOKSABHA2024) चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि कई बार ऐसी खबरें आईं कि प्रियंका इस बार का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। अब बीजेपी रायबरेली की अहम सीट पर एक चौंकाने वाला नाम देने जा रही है। यहां पार्टी नूपुर शर्मा को टिकट दे सकती है। पैगंबर विवाद के बाद बीजेपी ने नूपुर को पार्टी से निकाल दिया था। उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली। काफी समय से वह ज्यादातर पब्लिक इवेंट्स में नजर नहीं आती थीं, लेकिन हाल के दिनों में वह इवेंट्स में नजर आने लगी हैं। नूपुर सोशल मीडिया पर भी एक लोकप्रिय नाम रही हैं। ऐसे में बीजेपी उन्हें रायबरेली सीट से उम्मीदवार बना सकती है।

यह भी देखें: Political Family: पासवान और सोरेन समेत देश के इन 5 राजनीतिक परिवारों में मची उथल-पुथल से किसे फायदा?

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]