loader

Lok Sabha Election 2024 के पहले चरण की अधिसूचना चुनाव आयोग ने की जारी, 19 अप्रैल को 102 सीटों पर होगा मतदान

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली। भारत के चुनाव आयोग (ECI) की 16 मार्च को घोषणा के बाद आम चुनावों के लिए प्रचार जारी है। इस चुनाव में रिकार्ड 96.8 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। इससे बाद बुधवार आज पहले चरण के मतदान के लिए गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके साथ 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में फैली 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, बोले एनडीए में हमारे साथ हुई नाइंसाफी

देश में पहले चरण में मतदान

देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए पहले चरण में 21 राज्यों में चुनाव है। जिसमें कुल 102 सीटों पर नामांकन शुरू हो रहा है। उसमें बिहार में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 28 मार्च है। जबकि बाकी 20 राज्यों में 27 मार्च तक नामांकन कर सकेंगे। वहीं नामांकन वापस लेने की तारीख 30 मार्च है। वहीं बिहार में दो अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 लोकसभा सीटों पर एक साथ मतदान होंगे। जबकि नतीजे 4 जून एक साथ आएंगे।

पहले चरण में राज्य की कितनी सीटें

लोक सभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण में तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 5, उत्तराखंड की 5, बिहार की 4, असम की 4, पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश की 2, मणिपुर की 2, मेघालय की 2, छत्तीसगढ़ की 1, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, सिक्किम की एक, त्रिपुरा की एक, अंडमान निकोबार की 1, जम्मू-कश्मीर की 1, लक्षद्वीप की 1 और पुडुचेरी की 1 लोकसभा सीट शामिल है।

यह भी पढ़े: फिल्मी दुनिया छोड़ राजनीति में आई मंत्री स्मृति ईरानी, तीसरी बार अमेठी से उम्मीदवार, पिछली बार राहुल गांधी…

सी-विजिल एप पर 3,066 शिकायतें

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया लगभग 94 हजार भवनों से पोस्टर बैनर हटाए गए हैं। सी विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता से जुड़े करीब 3,066 मामले निस्तारित किए जा चुके हैं। जिनमें से 2,800 मामले सही पाए गए हैं। निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निस्तारित कर दिए गए। इसके साथ ही लगभग 10,900 शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं। अभी कार्रवाई लगातार जारी है। सभी प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर 27 मार्च तक रोजाना सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन होंगे।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]