Elvish Yadav Father Statement: एल्विश यादव अब तीन दिन से जेल में है, रविवार को नोएडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। बता दें कि यूट्यूबर एल्विश यादव पर रेव पार्टीज में सांप और सांपों के जहर की सप्लाई करवाने का इंजाम लगा है। जिसके बाद पीएफए ने इनपर ये इंजाम लगाया है, अब एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार का बुरा हाल हो चूका है। दोनों माता-पिता बहुत ज्यादा दुःखी है।
3 दिनों से नहीं खाया एल्विश की मां ने खाना
एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद मां ने पिछले 3 दिनों से कुछ भी नहीं खाया है। जब से उनका बेटा गया है परिवार के सभी लोग बहुत दुःखी है, एल्विश यादव के पिता ने कहा कि एल्विश द्वारा अपराध स्वीकार करने के खिलाफ मीडिया द्वारा चलाई जा रही खबरें पूरी तरह से फर्जी और निराधार हैं। जिसपर उन्होंने बताया कि उसने बोला मुझसे तो कुछ पूछा ही नहीं है और मैं क्यों कबूल करूंगा जब मैंने कुछ किया ही नहीं है।’
View this post on Instagram
ये था पूरा मामला
ये करवाई पिछले साल से ही चली आ रही है, नवंबर में नोएडा से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्होंने इसका इंजाम एल्विश यादव पर आया है। पूछताछ में पता चला कि सांपो के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में होता है, बता दें कि एल्विश यादव की पार्टियों में भी ऐसे ही ड्रग्स का इस्तेमाल होता है जिसमें सांप का जहर मिला होता है। इसके बाद पुलिस ने इन तमाम आरोपियों के साथ साथ एल्विश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया था, अभी अन्य अपराधी जेल से बाहर है
यह भी पढ़े: Mirzapur 3 Teaser Released: अब फैंस का इंतज़ार होगा खत्म, सामने आया ‘मिर्जापुर 3’ फिल्म का फर्स्ट लुक
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें