Elvish Yadav NDPS Act Remove

Elvish Yadav NDPS Act Remove: एल्विश यादव पर से हटा NDPS एक्ट, पुलिस से हुई इस मामले में मिस्टेक

Elvish Yadav NDPS Act Remove: एल्विश यादव जो इस समय चर्चा का विषय बने हुए है, ऐसा इसलिए उन्हें पार्टी में सांपों के जहर को सप्लाई करने के मामले का इंजाम लगाया है। अभी एल्विश यादव जेल में बंद है परन्तु उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है जिसमें ये सामने आया है कि नोएडा पुलिस ने अब यूट्यूबर पर से NDPS ऐक्ट हटा दिया है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अपनी सफाई भी दी है, जिसपर उन्होंने कहा कि उनसे ये मिस्टेक हो गई थी।

क्या एल्विश यादव पर से हटा NDPS एक्ट?

एल्विश यादव के फैंस लिए एक खुशखबरी सामने आई है, जिसमें यह सामने आया है कि बिगबॉस विनर एल्विश यादव से NDPS ऐक्ट हट गया है। बता दें कि एनडीपीएस ऐक्ट में आरोपी को जमानत मिलना बेहद मुश्किल होता है। ये ऐक्ट नशीले पदार्थों के सेवन और इसको खरीदने या बेचने से जुड़ा होता है। इस तरह के काम को रोकने के लिए कानून में इस धारा को लागू किया गया है। जिस भी व्यक्ति पर ये धारा लगती है उन्हें सात साल की जेल हो जाती है।

रविवार को हुए थे गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को बीते रविवार अरेस्ट किया था, उन्हें सांपों के जहर सप्लाई केस में एल्विश के दो दोस्तों ईश्वर और विनय को भी गिरफ्तार किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि ईश्वर का एक बैक्वैंट हॉल है, जिसमें कई पार्टी होती है। जैसे ही वहां छापेमारी हुई दौरान 20 एमएल सांप के जहर भी बरामद किए और 9 सांप भी देखने को मिले।

ये था पूरा मामला

ये करवाई पिछले साल से ही चली आ रही है, नवंबर में नोएडा से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्होंने इसका इंजाम एल्विश यादव पर आया है। पूछताछ में पता चला कि सांपो के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में होता है, बता दें कि एल्विश यादव की पार्टियों में भी ऐसे ही ड्रग्स का इस्तेमाल होता है जिसमें सांप का जहर मिला होता है। इसके बाद पुलिस ने इन तमाम आरोपियों के साथ साथ एल्विश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया था, अभी अन्य अपराधी जेल से बाहर है

यह भी पढ़े: इन हसीनाओं ने शादी के बाद ‘पहली रसोई’ में बनाई ये खास डिश

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें