Viranjali Program

Viranjali Program: साणंद में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में विरांजलि कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

Viranjali Program। साणंद :देश की आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों (Viranjali Program) की कहानी को बताने के लिए 23 मार्च को अहमदाबाद के पास साणंद में विरांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 23 मार्च को रात 08 बजे एकलिंगजी रोड साणंद में आयोजित किया जाएगा।

100 से ज्यादा कलाकार शामिल

Viranjali Program

विरांजलि कार्यक्रम में प्रसिद्ध अभिनेता साईराम दवे समेत 100 से ज्यादा कलाकार शामिल होने वाले है। यह कार्यक्रम पिछले 2 सालों से हर 23 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित किया जा रहा है। पिछले साल यह कार्यक्रम अहमदाबाद के कर्णावती क्लब में और निकोल इलाके में भी एक शो आयोजित किया गया था। इस दौरान हजारों लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी को देखा और सुना। अब एक बार फिर से अहमदाबाद के पास साणंद में लोगों को इस भव्य आयोजन में शामिल होने का अवसर मिल रहा है।

कई सवालों के मिलेंगे जवाब

इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को कई सवालों के जवाब मिलने वाले है। ​जैसे सुखदेव थापर ने अपनी मातृभूमि की आज़ादी के लिए अपनी ख़ुशी का बलिदान क्यों दिया? सुखदेव थापर ने काफिर गोरों को क्यों मारा? भगत सिंह नई पीढ़ी को क्या संदेश देना चाहते थे? ऐसे कई सवालों के जवाब 23 मार्च को शहीद दिवस के मौके पर साणंद के एकलिंगजी रोड पर होने वाले वीरांजलि कार्यक्रम में रात 8 बजे मिल सकता है।

सबसे बड़ा म्यूजिकल मल्टी मीडिया शो

Viranjali Program

वीरांजलि कार्यक्रम गुजरात का सबसे बड़ा म्यूजिकल मल्टी मीडिया शो माना जाता है। यह शो उन स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी बताने वाला पहला गुजराती शो है जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर ​कर दिया। लोकप्रिय अभिनेता साईराम दवे द्वारा लिखित और अभिनीत इस शो में 100 से अधिक कलाकार हैं।

क्रांतिकारियों की कहानियों का बयां करता शो

इस कार्यक्रम में मैडम कामा, सरदार सिंह राणा, रानी लक्ष्मीबाई, मौलू मानेक, देवू मानेक, चन्द्रशेखर आज़ाद, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जैसे क्रांतिकारियों के किरदारों और उनसे जुड़ी घटनाओं का सजीव चित्रण किया गया है और तथ्यों को केन्द्रित कल्पनाओं को भी खूबसूरती से इसके इर्द-गिर्द पिरोया गया है। कार्यक्रम देखने के बाद लोग उस कहानी से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के लिए बलिदान देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान व्यक्त करना और भावपूर्ण श्रद्धांजलि देना है। वहीं अभिनेता साईराम दवे ने वीराजंलि में भगत सिंह के रसदो को लिखा है और उनके बारे में दुहा भी लिखा है।

यह भी पढ़ें:- IPL 2024 Opening Ceremony: आईपीएल का होगा शानदार आगाज, ये बड़ी बॉलीवुड हस्तियां लगाएंगी ओपनिंग सेरेमनी को चार चांद