Kejriwal arrested by ED: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। गुरूवार को पहले सीएम केजरीवाल को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी (Kejriwal arrested by ED) पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। उसके बाद शाम को ईडी की टीम शाम को केजरीवाल के घर पहुंच गई है। बता दें दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल भी फंसते नज़र आ रहे है। इस मामले में पहले ही आप पार्टी के बड़े जेल में पहुंच चुके है।
दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद एक्शन में ईडी:
पिछले काफी समय से ईडी की टीम शराब घोटाले को लेकर आप पार्टी के कई नेताओं से पूछताछ में लगी थी। लेकिन अब इस मामले में सीएम अरविन्द केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक चुकी है। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद ईडी की टीम ने बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली सीएम के आवास पर पहुंची। फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम साल केजरीवाल से उनके घर की तलाशी के साथ पूछताछ भी कर रही है।
आप नेताओं ने जताई केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका:
बता दें इस समय दिल्ली सीएम आवास के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीएम हाउस के बाहर चारों तरफ पुलिस का पहरा नज़र आ रहा है। दिल्ली पुलिस ने उनके घर के बाहर भारी बैरिकेडिंग कर दी है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई है। बता दें इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले से ही जेल में हैं।
इस मामले में कैसे फंसे केजरीवाल:
बता दें शराब घोटाले में ईडी ने अपनी चार्जशीट में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल किये थे। इसमें दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल का नाम भी बताया जा रहा था। इस मामले में ईडी ने उन्हें अब तक 9 बार समन भेजा है। लेकिन सीएम केजरीवाल जब पेश नहीं हुए तो गुरूवार को ईडी की टीम 10वां समन लेकर उनके आवास पहुंची। सीएम केजरीवाल को ईडी ने पिछले साल 2 नवंबर को पहला समन भेजा था। ये समन प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जारी किया गया था। ईडी की चार्जशीट के मुताबिक जब एक्साइज पॉलिसी तैयार की जा रही थी, तब कई आरोपी केजरीवाल के संपर्क में थे।
सीएम केजरीवाल से पूछताछ कर रहे हैं अधिकारी:
फिलहाल दिल्ली सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर भरी संख्या में आप पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए हैं। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज भी केजरीवाल के घर के बाहर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक सीएम केजरीवाल का फ़ोन फोन जब्त कर लिया गया है और उनके घर की तलाशी चल रही है। इसके विरोध में आप पार्टी के कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सीएम केजरीवाल के घर पहुंची ED, CM आवास के बाहर AAP कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन